सिंधु के पास मेरे पति जैसा कोच है, जो कि मेरे पास नहीं था : पीवीवी लक्ष्‍मी

नयी दिल्‍ली : रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतकर देश का मान बढ़ाने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का स्‍वदेश पहुंचने पर जोरदार स्‍वागत किया गया. सिंधु की कामयाबी में कोच और पूर्व भारतीय बैडमिंटन स्‍टार पुलेला गोपीचंद की भूमिका की भी चौतरफा तारीफ हो रही है. सिंधु के पदक जीतने में गोपी की मेहनत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2016 4:42 PM

नयी दिल्‍ली : रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतकर देश का मान बढ़ाने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का स्‍वदेश पहुंचने पर जोरदार स्‍वागत किया गया. सिंधु की कामयाबी में कोच और पूर्व भारतीय बैडमिंटन स्‍टार पुलेला गोपीचंद की भूमिका की भी चौतरफा तारीफ हो रही है. सिंधु के पदक जीतने में गोपी की मेहनत को अहम माना जा रहा है. और इसका प्रमाण स्‍पर्धा के दौरान देखने को मिल रहा था. मैच के दौरान गोपी सिंधु को हर मौके पर गाइड करते थे और इसके बाद सिंधु के प्रदर्शन में और निखार आ जा रहा था.

गोपीचंद की पत्नी का भी मानना है कि सिंधु अगर आज इस मुकाम पर है तो इसमें कोच और उनके पति गोपीचंद की अहम भूमिका है. उन्‍होंने अपने पति की तारीफ करते हुए कहा, सिंधु को उनके पति के जैसा कोच मिला, जो कि उन्‍हें ऐसा कोच नहीं मिला था. ज्ञात हो गोपीचंद की पत्नी पीवीवी लक्ष्‍मी भी बैडमिंटन खिलाड़ी रही हैं और उन्‍होंने भी ओलंपिक में भारत की अगुआई की है. हालांकि पदक जीतने में वो कामयाब नहीं रही हैं.

लक्ष्‍मी हैदराबाद में बैडमिंटन एकैडमी चलाने में अपने पति गोपीचंद का सहयोग करती हैं और देश को नये-नये खिलाड़ी देने में लगी हुई हैं. लक्ष्‍मी ने कहा, जो सुविधा आज के खिलाडियों को हम उपलब्‍ध करा रहे हैं वैसी सुविधा हमारे समय में नहीं थी. गोपीचंद ने अब तक देश को ओलंपिक में दो मैडल दिलाने वाली खिलाड़ी दिया है. रियो ओलंपिक में चोटिल होने के कारण पदक दौड़ से बाहर साइना नेहवाल भी गोपीचंद के एकैडमी से ही निकली हैं. साइना ने 2012 में कांस्‍य पदक देश को दिलाया था.
पूर्व भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने कहा, ओलंपिक में अच्‍छे प्रदर्शन के लिए खिलाडियों का आलोचना करना सही नहीं होगा. क्‍योंकि हमारे यहां ढांचागत सुविधाओं का अभाव है. दो बार की नेशनल चैंपियन लक्ष्‍मी कई कामों को संभालती हैं. घर में एक हाउसवाइफ भी भूमिका में रहते हुए अपने दो बच्‍चों को अच्‍छी तालीम दे रही हैं, तो एकैडमी में अपने पति के साथ खिलाडियों की फौज भी तैयार कर रही हैं.

Next Article

Exit mobile version