पहली बार चार खिलाडियों को मिलेगा खेल रत्न, रहाणे सहित 15 को अर्जुन पुरस्कार
नयी दिल्ली : सरकार ने पहली बार अप्रत्याशित कदम उठाते हुए इस साल चार खिलाडियों को देश का सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार देने का फैसला किया है जिनमें ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधु और साक्षी मलिक के अलावा जिम्नास्ट दीपा करमाकर और निशानेबाज जीतू राय भी शामिल हैं. खेल मंत्रालय […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
August 22, 2016 5:50 PM
नयी दिल्ली : सरकार ने पहली बार अप्रत्याशित कदम उठाते हुए इस साल चार खिलाडियों को देश का सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार देने का फैसला किया है जिनमें ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधु और साक्षी मलिक के अलावा जिम्नास्ट दीपा करमाकर और निशानेबाज जीतू राय भी शामिल हैं. खेल मंत्रालय ने आज इसकी घोषणा की.
बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधु ने जहां रियो ओलंपिक में महिला एकल का रजत पदक जीतकर नया इतिहास रचा वहीं साक्षी ने महिला कुश्ती के 58 किग्रा में कांस्य पदक हासिल किया. ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला जिम्नास्ट दीपा केवल 0.15 अंक के अंतर से कांस्य पदक से चूक गयी लेकिन उनके जोखिम भरे प्रोदुनोवा में शानदार प्रदर्शन ने देश के लोगों का दिल जीत लिया था.
जीतू ने पिछले दो वर्षों में कई पदक जीते जिनमें एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण तथा विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक शामिल हैं. इसके अलावा मंत्रालय ने अर्जुन पुरस्कार के लिये 15 खिलाडियों का चयन किया. इनमें मुक्केबाज शिव थापा, लंबी दूरी की धाविका ललिता बाबर, क्रिकेटर अंजिक्य रहाणे, हाकी खिलाड़ी वीआर रघुनाथ और रानी रामपाल भी शामिल हैं. इस साल का द्रोणाचार्य पुरस्कार छह प्रशिक्षकों को दिया जाएगा.
* अर्जुन पुरस्कार
पीवी सिंधु (बैडमिंटन)
दीपा करमाकर (जिमनास्टिक)
जीतू राय (निशानेबाजी)
साक्षी मलिक (कुश्ती)
* द्रोणाचार्य पुरस्कार 2016 :
नागपुरी रमेश (एथलेटिक्स)
सागर मल दयाल (मुक्केबाजी)
राज कुमार शर्मा (क्रिकेट)
बिश्वेश्वर नंदी (जिमनास्टिक)
एस प्रदीप कुमार (तैराकी, लाइफटाइम)
महाबीर सिंह (कुश्ती, लाइफटाइम)
* अर्जुन पुरस्कार 2016 :
रजत चौहान (तीरंदाजी)
ललिता बाबर (एथलेटिक्स)
सौरव कोठारी (बिलियर्ड्स एवं स्नूकर)
शिव थापा (मुक्केबाजी)
अजिंक्य रहाणे (क्रिकेट)
सुब्रत पॉल (फुटबॉल)
रानी (हॉकी)
वी आर रघुनाथ (हॉकी)
गुरप्रीत सिंह (निशानेबाजी)
अपूर्वी चंदेला (निशानेबाजी)
सौम्यजीत घोष (टेबल टेनिस)
विनेश (कुश्ती)
अमित कुमार (कुश्ती)
संदीप सिंह मान (परा एथलेटिक्स)
वीरेंद्र सिंह (कुश्ती, बधिर)
* ध्यानचंद पुरस्कार :
सती गीता (एथलेटिक्स)
एस डुंग डुंग (हॉकी)
राजेंद्र प्रहलाद शेल्के (रोइंग)
मौलाना अबुल कलाम ट्रॉफी 2015-2016 : पटियाला की पंजाब यूनिवर्सिटी.
* 52 सालों बाद कोई महिला जिम्नास्ट पहुंची ओलंपिक में
52 सालों के बाद ओलंपिक में पहुंचने वाली पहली महिला जिम्नास्ट दीपा करमाकर भले ही पदक की दौड़ से बाहर रह गयी हैं, लेकिन उनके इस सफर को सभी ने सराहा है. त्रिपुरा में जन्मीं 23 साल की जिम्नास्ट दीपा रातों रात स्टार बन गई जब 14 अगस्त को महिला वाल्ट फाइनल में वह सिर्फ 0.150 अंक से कांस्य पदक से चूकते हुए चौथे स्थान पर रहीं. दीपा ने ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेल 2014 में कांस्य पदक जीता था.
* पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल में दुनिया के तीसरे नंबर के निशानेबाज हैं जीतू राय
जीतू पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल में दुनिया के तीसरे नंबर के निशानेबाज हैं. वह रियो में अभिनव बिंद्रा के अलावा अपनी स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय निशानेबाज थे. जीतू 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे थे लेकिन आठवें स्थान पर रहे थे. वह हालांकि रियो में अपनी पसंदीदा स्पर्धा 50 मीटर पिस्टल के फाइनल के लिये क्वालीफाई नहीं कर पाये थे. इस साल जीतू ने बाकू में आईएसएसएफ विश्व कप की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीता था जबकि बैंकाक में आईएसएसएफ विश्व कप की 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. वह 2014 में स्पेन में 51वीं निशानेबाजी विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतकर रियो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाले पहले निशानेबाज थे.
* सिंधु ने अपने पहले ही ओलंपिक में रजत पर कब्जा जमाया
रियो ओलंपिक में महिला बैडमिंटन में भारत को रजत पदक दिलाने वाली पीवी सिंधु का यह पहला ओलंपिक था. अपने पहले ही ओलंपिक में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक पर कब्जा जमाया और अपना लोहा मनवाया. फाइनल में उन्होंने दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी स्पेन की कैरोलिना मारिन को कड़ा टक्कर दी. पहले सेट में उन्होंने मारिन को हराकर सनसनी फैला दी थी.
* साक्षी ने कांस्य जीतकर रियो में खोला भारत का खाता
कांस्य पदक के साथ रियो ओलंपिक में भारत के पदक का सूखा खत्म करने वाली भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गयी हैं. रियो में कांस्य पर कब्जा जमाकर उन्होंने इतिहास रच डाला. वह ओलंपिक पदक जीतने वाली देश की चौथी महिला खिलाड़ी हैं. इससे पहले भारोत्तोलक कर्णम मल्लेश्वरी ( सिडनी 2000 ), मुक्केबाज एम सी मेरीकाम ( 2012 लंदन ), बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ( लंदन 2012 ) भारत के लिए ओलंपिक में पदक जीतने वाली महिला खिलाड़ी हैं.
* खेल रत्न में खिलाडियों को मिलता है साढ़े सात लाख का इनाम
पिछले चार साल में शानदार प्रदर्शन के लिए राजीव गांधी खेल रत्न दिया जाता है. इसके अंतर्गत साढे सात लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है.
* 2015 में सानिया मिर्जा को दिया गया था खेल रत्न
पिछली बार वर्ष 2015 में महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को यह पुरस्कार दिया गया था. अर्जुन पुरस्कार के लिए अजिंक्य रहाणे (क्रिकेट), शिव थापा (मुक्केबाज), गुरप्रीत सिंह और अपूर्वी चंदेला (निशानेबाजी), सौम्यजीत घोष (टेबल टेनिस), सुब्रत पाल (फुटबॉल), सौरव कोठारी (स्नूकर), विनेश फोगाट और अमित धनखड (कुश्ती) को नामांकित किया गया है.