रियो से लौटी सुधा को स्वाइन फ्लू, जिका वायरस से पीड़ित नहीं
बेंगलुरु : रिया ओलंपियन और भारत की लंबी दूरी की धाविका सुधा सिंह में स्वाइन फ्लू पाया गया है और वह कम से कम दो महीने तक किसी भी दौड़ में हिस्सा नहीं ले पाएंगी. सुधा का यहां एक निजी अस्पताल में जिका वायरस के संभावित संक्रमण को लेकर इजाज चल रहा था. भारतीय खेल […]
बेंगलुरु : रिया ओलंपियन और भारत की लंबी दूरी की धाविका सुधा सिंह में स्वाइन फ्लू पाया गया है और वह कम से कम दो महीने तक किसी भी दौड़ में हिस्सा नहीं ले पाएंगी. सुधा का यहां एक निजी अस्पताल में जिका वायरस के संभावित संक्रमण को लेकर इजाज चल रहा था.
भारतीय खेल प्राधिकरण की डा. सरला ने पीटीआई से कहा, ‘‘सुधा सिंह जिनका जिका वायरस के संभावित सक्रमण के लिये इलाज चल रहा था, वह एच1एन1 से पीड़ित हैं जिसे स्वाइन फ्लू वायरस के नाम से जाना जाता है. ” सुधा ने रियो ओलंपिक में महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में हिस्सा लिया था. पिछले सप्ताह रियो से लौटने के बाद ही उन्हें बुखार और शरीर में दर्द था. उन्हें 20 अगस्त को ही फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था.