profilePicture

सिख खिलाडियों के खिलाफ भेदभाव वाली नीति खत्म हो : अमेरिकी सांसद

वाशिंगटन : अमेरिका के 40 से अधिक सांसदों के समूह ने अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाल महासंघ से अपील की है कि वे पगडियों को लेकर सिख खिलाडियों के खिलाफ ‘घिसीपिटी और भेदभावपूर्ण’ नीति खत्म करे.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2016 3:12 PM
an image

वाशिंगटन : अमेरिका के 40 से अधिक सांसदों के समूह ने अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाल महासंघ से अपील की है कि वे पगडियों को लेकर सिख खिलाडियों के खिलाफ ‘घिसीपिटी और भेदभावपूर्ण’ नीति खत्म करे.

सांसदों ने अंतराष्ट्रीय बास्केटबाल महासंघ (फिबा) के अध्यक्ष होरासियो मुरातोरी को पत्र में लिखा, ‘‘सिख दुनिया भर में कई खेलों में हिस्सा लेते हैं और एक भी ऐसी घटना नहीं है जिसमें पगडी के कारण किसी को चोट लगी हो या नुकसान पहुंचा हो या पगडी ने खेल में रुकावट डाली हो.” सांसद जो क्राली और भारतीय मूल की एमी बेरा की अगुआई में कल भेजे गए इस पत्र में 40 से अधिक सांसदों ने हस्ताक्षर किए हैं. यह पत्र अंतरराष्ट्रीय महासंघ के संभावित फैसले से पहले लिखा गया है.

क्राली और एमी ने संयुक्त बयान में कहा, ‘‘प्रत्येक दिन फिबा इस पर फैसले को अगले दिन के लिए टाल रहा है कि सिख नहीं खेल सकते.” क्राली और एमी ने कहा, ‘‘यह ऐसी नीति है जिसे घिसीपिटी, भेदभावपूर्ण और टीम खेल की भावना के पूरी तरह विपरीत करार दिया जा सकता है और इसमें बदलाव का समय काफी पहले आ चुका है.

इसलिए हम कार्रवाई के लिए जोर दे रहे हैं जिसमें हमारा नवीनतम पत्र भी शामिल है और हम उन सभी को धन्यवाद देना चाहते हैं जिन्होंने अपनी आवाज उठाई. फिबा को हमारा संदेश साफ है: उन्हें खेलने दीजिए.” फिबा की यह भेदभावपूर्ण नीति 2014 में सामने आई थी जब दो सिख खिलाडियों को रैफरियों ने कहा था कि अगर उन्हें फिबा के एशिया कप में खेलना है तो उन्हें अपनी पगडी हटानी होगी.

Next Article

Exit mobile version