बैडमिंटन रैंकिंग में 10वें नंबर पर पहुंची ‘‘सिल्‍वर गर्ल”” सिंधु, साइना नौंवे स्थान पर

नयी दिल्ली : भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ताजा विश्व रैंकिंग में चार पायदान खिसककर नौंवे स्थान पर पहुंच गयी जबकि पीवी सिंधु रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने के बावजूद 10वें नंबर पर बरकरार है. ओलंपिक क्वार्टरफाइनल में लिन डैन से हारने वाले किदाम्बी श्रीकांत को एक पायदान का लाभ मिला है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2016 5:56 PM
नयी दिल्ली : भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ताजा विश्व रैंकिंग में चार पायदान खिसककर नौंवे स्थान पर पहुंच गयी जबकि पीवी सिंधु रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने के बावजूद 10वें नंबर पर बरकरार है. ओलंपिक क्वार्टरफाइनल में लिन डैन से हारने वाले किदाम्बी श्रीकांत को एक पायदान का लाभ मिला है और वह आज जारी रैंकिंग में 10वें स्थान पर हैं.
सिंधु ने अपने से उंची रैंकिंग की तीन खिलाडियों वांग यिहान (दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी), नोजोमी आकुहारा (तीसरे) और ताई जु यिंग (सातवें) को हराकर रियो में रजत पदक जीता था. साइना शुरू में ही बाहर हो गयी और रियो में नाकआउट चरण में पहुंचने में असफल रही थी. साइना ने स्वदेश लौटने पर घुटने की सर्जरी करायी है और करीब चार महीने तक खेल से बाहर रहेंगी.

Next Article

Exit mobile version