शूमाकर को कोमा से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं चिकित्सक

फ्रैंकफर्ट (जर्मनी): माइकल शूमाकर का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने फार्मूला वन के इस पूर्व चैंपियन को कोमा से बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरु कर दी है. शूमाकर 29 दिसंबर को फ्रांसीसी रिसार्ट मेरिबल में स्कीइंग दुर्घटना के बाद कोमा में चले गये थे. उनके सिर पर गंभीर चोटें आयी थी. सात बार के एफवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2014 8:21 AM

फ्रैंकफर्ट (जर्मनी): माइकल शूमाकर का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने फार्मूला वन के इस पूर्व चैंपियन को कोमा से बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरु कर दी है. शूमाकर 29 दिसंबर को फ्रांसीसी रिसार्ट मेरिबल में स्कीइंग दुर्घटना के बाद कोमा में चले गये थे. उनके सिर पर गंभीर चोटें आयी थी.

सात बार के एफवन चैंपियन का ग्रेनोबल यूनिवर्सिटी हास्पिटल में इलाज चल रहा है. ऑपरेशन के बाद हालांकि उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है और अब चिकित्सक धीरे धीरे उन्हें होश में लाने की कोशिश कर रहे हैं.

शूमाकर के मैनेजर सैबाइन केम ने बयान में कहा, माइकल की बेहोशी प्रक्रिया को कम किया जा रहा है ताकि उन्हें होश में लाने की प्रक्रिया शुरु की जा सके. इसमें लंबा समय लग सकता है.

Next Article

Exit mobile version