जोकोविच और नडाल दूसरे दौर में पहुंचे
न्यूयार्क : गत चैंपियन नोवाक जोकोविच हाथ में चोट के खतरे से उबरकर अमेरिकी ओपन के दूसरे दौर में पहुंच गये जबकि स्पेन के रफेल नडाल और जर्मनी की एंजेलिक कर्बर ने भी भीषण गर्मी से जूझते हुए अगले दौर में जगह बनायी. गर्मी के कारण फ्रेंच ओपन चैम्पियन गार्बाइन मुगुरुजा को डाक्टर की सेवाएं […]
न्यूयार्क : गत चैंपियन नोवाक जोकोविच हाथ में चोट के खतरे से उबरकर अमेरिकी ओपन के दूसरे दौर में पहुंच गये जबकि स्पेन के रफेल नडाल और जर्मनी की एंजेलिक कर्बर ने भी भीषण गर्मी से जूझते हुए अगले दौर में जगह बनायी. गर्मी के कारण फ्रेंच ओपन चैम्पियन गार्बाइन मुगुरुजा को डाक्टर की सेवाएं लेनी पड़ी. दुनिया के नंबर एक खिलाडी जोकोविच ने पोलैंड के जर्जी जानोविज को 6 – 3, 5 – 7, 6 – 2, 6 – 1 से हराया.
जोकोविच ने स्वीकार किया कि वह पूरी तरह से फिट नहीं थे और ओलंपिक से पहले लगी कलाई की चोट से अभी उबरे नहीं है. वहीं 2010 और 2013 के चैम्पियन नडाल ने पहले दौर में उजबेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन को 6- 1, 6 – 4, 6 – 2 से हराया. अब उनका सामना इटली के आंद्रियास सेप्पी से होगा.
2004 की चैम्पियन स्वेतलाना कुजनेत्सोवा ने 58 मिनट तक चले मैच में फ्रांसिस्का शियावोन को 6 – 1, 6 – 2 से शिकस्त दी. युगल विंबलडन चैम्पियन पेत्रा क्वितोवा ने येलेना ओस्तापेंको को 7 – 5, 6 – 3 से हराया जबकि दो बार की उपविजेता कैरोलिन वोज्नियाकी ने अमेरिकी क्वालीफायर टेलर टाउनसेंड को 4 – 6, 6 – 3, 6 – 4 से हराया.