17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हल्दीघाटी में हाफ मैराथन का आयोजन नौ अक्तूबर को

नयी दिल्ली : देश के चोटी के धावक हल्दीघाटी में नौ अक्तूबर को होने वाली वेदान रन टू ब्रीथ हाफ मैराथन में हिस्सा लेंगे. यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार हल्दीघाटी रन टू ब्रीथ में ढाई किलोमीटर, पांच, दस व 21 किमी में कुल चार वर्गों में दौड़ आयोजित की जाएंगी. इसमें दिल्ली, बिहार, हरियाणा, राजस्थान, […]

नयी दिल्ली : देश के चोटी के धावक हल्दीघाटी में नौ अक्तूबर को होने वाली वेदान रन टू ब्रीथ हाफ मैराथन में हिस्सा लेंगे. यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार हल्दीघाटी रन टू ब्रीथ में ढाई किलोमीटर, पांच, दस व 21 किमी में कुल चार वर्गों में दौड़ आयोजित की जाएंगी. इसमें दिल्ली, बिहार, हरियाणा, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड,, गुजरात सहित दूसरे राज्यों के करीब पांच हजार धावकों के हिस्सा लेने की उम्मीद है.

इस प्रतियोगिता का आयोजन पहले 25 सितबंर को किया जाना था लेकिन प्रशासनिक कारणों से इसे अब नौ अक्तूबर को आयोजित किया जाएगा. रोयोन सामाजिक संस्थान भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के सहयोग से इसका आयोजन कर रहा है. विज्ञप्ति के अनुसार दौड़ चेतक समाधि से शुरु होकर शाही बाग होते हुए खमनौर जाएगी और फिर लौट कर चेतक समाधि तक आएगी. केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा इसके मुख्य संरक्षक होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें