सिंधु-मारिन के मुकाबले को टीवी पर एक करोड़ 70 लाख लोगों ने देखा
मुंबई : भारत की पीवी सिंधु और स्पेन की कैरोलिना मारिन के बीच रियो ओलंपिक की बैडमिंटन महिला एकल स्पर्धा का फाइनल मुकाबला टीवी पर एक करोड़ 72 लाख लोगों ने देखा. प्रसारणकर्ता ने यह जानकारी दी.सिंधु को तीन गेम चले फाइनल में हार के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा था जो भारत […]
मुंबई : भारत की पीवी सिंधु और स्पेन की कैरोलिना मारिन के बीच रियो ओलंपिक की बैडमिंटन महिला एकल स्पर्धा का फाइनल मुकाबला टीवी पर एक करोड़ 72 लाख लोगों ने देखा. प्रसारणकर्ता ने यह जानकारी दी.सिंधु को तीन गेम चले फाइनल में हार के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा था जो भारत को इन खेलों में मिले दो पदक में से एक था.
प्रसारणकर्ता स्टार इंडिया ने आज मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘‘इस मुकाबले को एक करोड़ 72 लाख लोगों ने देखा जो उस दिन सबसे अधिक देखा जाने वाला टीवी कार्यक्रम था. बीएआरसी के शुरू होने के बाद किसी खेल नेटवर्क पर यह क्रिकेट के इतर सबसे अधिक रेटिंग हासिल करने वाला कार्यक्रम था.”
विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘हाटस्टार (स्टार इंडिया का डिजिटल मंच) पर 50 लाख से अधिक दर्शकों ने मैच लाइव देखा जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतर किसी प्रतियोगिता के लिए बेहतरीन है.” प्रसारणकर्ताओं ने साथ ही बताया कि ओलंपिक को इस बार भारत में अब तक के सर्वाधिक दर्शक मिले. उन्होंने कहा कि चैनल पर 19 करोड 10 लाख दर्शकों ने रियो खेल देखे जबकि एक करोड लोगों ने डिजिटल मंच पर लाइव स्टरीमिंग देखी.