हॉकी इंडिया लीग : दिल्ली को हरा कर पंजाब शीर्ष पर
नयी दिल्ली : आखिरी मिनटों में गोल वर्षा के बीच जेपी पंजाब वॉरियर्स ने शुक्रवार को दूसरी हॉकी इंडिया लीग के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली वेवराइडर्स को 3-1 से हरा कर अंक तालिका में पहले स्थान पर कब्जा कर लिया. गुरुवार को मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम पर अपने पहले मैच में कलिंगा लांसर्स को पांच […]
नयी दिल्ली : आखिरी मिनटों में गोल वर्षा के बीच जेपी पंजाब वॉरियर्स ने शुक्रवार को दूसरी हॉकी इंडिया लीग के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली वेवराइडर्स को 3-1 से हरा कर अंक तालिका में पहले स्थान पर कब्जा कर लिया. गुरुवार को मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम पर अपने पहले मैच में कलिंगा लांसर्स को पांच गोल से हरानेवाली दिल्ली की टीम उस लय को कायम नहीं रख सकी.
पंजाब के डच गोलकीपर जाप स्टॉकमैन के सामने उसके धुरंधर स्ट्राइकरों के सारे वार बेकार रहे. वहीं पंजाब इस जीत के बाद चार मैचों में तीन जीत के साथ 16 अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गया है, जबकि दिल्ली चार मैचों में दो जीत के बाद 12 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है. पंजाब के लिए संदीप सिंह (आठवां मिनट), सतबीर सिंह (63वां) व शिवेंद्र सिंह (65वां) ने गोल दागे, जबकि दिल्ली के लिए एकमात्र गोल 64वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर रुपिंदर पाल ने किया.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान जैमी ड्वायेर की अगुवाई वाली पंजाब टीम ने आक्रामक शुरुआत करते हुए आठवें ही मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर बनाया. हॉकी इंडिया लीग के पहले सत्र में सर्वाधिक 11 गोल करनेवाले संदीप ने इसे गोल में बदलने में कोई चूक नहीं की. दिल्ली को 12वें मिनट में मिले पेनाल्टी कॉर्नर पर रुपिंदर गोल नहीं कर सके और रिबाउंड शॉट को भी स्टॉकमैन ने बखूबी बचाया.
इसके तीन मिनट बाद दिल्ली गोल करने के करीब पहुंचा, जब लॉयड नौरिस जोंस ने सर्कल के भीतर स्टीवन एडवर्ड्स को गेंद सौंपी, जिसने गोल के सामने साइमन चाइल्ड को पास दिया.