14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड नेशनल गेम्स घोटाला : हाइकोर्ट ने आठ माह में जांच पूरी करने का निर्देश दिया

रांची : झारखंड हाइकोर्ट में शुक्रवार को मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स निर्माण व नेशनल गेम्स को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस आर भानुमति व जस्टिस एस चंद्रशेखर की खंडपीठ ने घोटाले की जांच कर रही निगरानी को आठ माह के अंदर अनुसंधान कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. खंडपीठ ने याचिका निष्पादित […]

रांची : झारखंड हाइकोर्ट में शुक्रवार को मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स निर्माण व नेशनल गेम्स को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस आर भानुमति व जस्टिस एस चंद्रशेखर की खंडपीठ ने घोटाले की जांच कर रही निगरानी को आठ माह के अंदर अनुसंधान कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.

खंडपीठ ने याचिका निष्पादित कर दी. प्रार्थी झारखंड अगेंस्ट करप्शन ने जनहित याचिका दायर की थी. कोर्ट के फैसले की जानकारी देते हुए अधिवक्ता राजीव कुमार ने बताया कि मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स निर्माण मामले में गड़बड़ी की शिकायत पर विधानसभा की समिति ने भी जांच की थी.

गड़बड़ी का प्रमाण मिलने पर स्वतंत्र एजेंसी से पूरे मामले की जांच कराने की अनुशंसा की गयी थी. स्पोर्ट्स कांप्लेक्स निर्माण व नेशनल गेम्स आयोजन में गड़बड़ी की जांच निगरानी कर रही है. जांच काफी धीमी गति से की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें