सानिया मिक्सड डबल्स के दूसरे दौर में

न्यूयार्क : भारत के शीर्ष पुरुष युगल खिलाडियों लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना को अमेरिकी ओपन में अपने -अपने जोदारों के साथ शिकस्त का सामना करना पडा जबकि सानिया मिर्जा ने क्रोएशिया के इवान डोडिग के साथ मिलकर मिश्रित युगल के दूसरे दौर में जगह बनाई. पेस और जर्मनी के उनके जोडीदार आंद्रे बेगेमैन को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2016 3:01 PM

न्यूयार्क : भारत के शीर्ष पुरुष युगल खिलाडियों लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना को अमेरिकी ओपन में अपने -अपने जोदारों के साथ शिकस्त का सामना करना पडा जबकि सानिया मिर्जा ने क्रोएशिया के इवान डोडिग के साथ मिलकर मिश्रित युगल के दूसरे दौर में जगह बनाई.

पेस और जर्मनी के उनके जोडीदार आंद्रे बेगेमैन को स्टीफन रोबर्ट और डुडी सेला की फ्रांस और इस्राइल की जोडी के खिलाफ दो घंटे से कुछ कम चले मुकाबले में 6-2 5-7 4-6 से शिकस्त झेलनी पडी.डेनमार्क के फ्रेड्रिक नील्सन के साथ जोडी बनाकर खेल रहे बोपन्ना को भी अमेरिका के ब्रायन बेकर और न्यूजीलैंड के मार्कस डेनियल के खिलाफ 2-6 6-7 से हार का सामना करना पडा.
भारतीय प्रशंसकों के लिए हालांकि अच्छी खबर भी आई जब 2014 के चैम्पियन सानिया और डोडिग की जोडी ने डोनाल्ड यंग और टेलर टाउनसेंड को सिर्फ 62 मिनट में सीधे सेटों में 6-4 6-4 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई.
बोपन्ना हालांकि मिश्रित युगल में जीत दर्ज करने में सफल रहे जब उनकी और कनाडा की गैब्रिएला दाब्रोवस्की की जोडी ने सिर्फ 67 मिनट में नोह रुबीन और जेमी लोएब की जोडी को 7-5 6-4 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया.जूनियर लडकियों के वर्ग में भारत की प्रांजला यदलापल्ली ने अमेरिका की विक्टोरिया एमा को 6-3 6-2 से हराया.

Next Article

Exit mobile version