17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोमदेव ने भारत को 2-0 से दिलाई बढ़त

इंदौर : सोमदेव देववर्मन ने आठ मिनट के भीतर जीत की औपचारिकता पूरी करते चीनी ताइपै के टि चेन को 6.7, 7.6, 1.6, 6.2, 9.7 से हराकर डेविस कप एशिया ओशियाना ग्रुप एक में भारत को 2.0 से बढ़त दिला दी. कल खराब रोशनी के कारण खेल रोके जाने पर पांचवें सेट में मुकाबला 7.7 […]

इंदौर : सोमदेव देववर्मन ने आठ मिनट के भीतर जीत की औपचारिकता पूरी करते चीनी ताइपै के टि चेन को 6.7, 7.6, 1.6, 6.2, 9.7 से हराकर डेविस कप एशिया ओशियाना ग्रुप एक में भारत को 2.0 से बढ़त दिला दी.

कल खराब रोशनी के कारण खेल रोके जाने पर पांचवें सेट में मुकाबला 7.7 से बराबर था. सोमदेव ने आज आक्रामक खेल दिखाते हुए चेन पर दबाव बनाया और उसे बेसलाइन पर खेलने को मजबूर कर दिया. उसे इसका फायदा मिला और 16वें गेम में उसने चेन की सर्विस तोड़कर दो मैच प्वाइंट गंवाने पर उसे मजबूर किया.

सातवें मैच प्वाइंट पर उसने मुकाबला अपने नाम कर लिया. यह मैच दो दिन में चार घंटे और 40 मिनट तक चला. जीत के बाद सोमदेव ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कल मैं 5.3 पर यह नहीं कर पाया लेकिन मुझे खुशी है कि आज काम पूरा हुआ. इससे पहले कल युकी भांबरी ने चोट के बावजूद सुंग हुआ यांग को 6.2, 6.4, 6.7, 6.3 से हराकर भारत को 1.0 से बढ़त दिलाई थी.

सोमदेव और चेन के बीच यह तीसरा मुकाबला था. सोमदेव ने 2009 में डेविस कप मुकाबले में और फिर अगले साल एशियाई खेल में उसे हराया था. चेन ने हालांकि इस बार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मुकाबला बराबरी का कर दिया था. युगल मुकाबले में आज रोहन बोपन्ना और साकेत मायनेनी का सामना सियेन यिन पेंग और सिन हान ली से होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें