सानिया और बोपन्ना आगे बढ़े, पेस का अमेरिकी ओपन में अभियान समाप्त
न्यूयार्क : भारत की सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना ने अपने अपने जोड़ीदारों के साथ अमेरिकी ओपन में अगले दौर में जगह बनाई लेकिन लिएंडर पेस का अभियान समाप्त हो गया जब उन्हें और मार्टिना हिंगिस को मिश्रित युगल के दूसरे दौर में शिकस्त का सामना करना पड़ा. सानिया और चेक गणराज्य की बारबरा स्ट्राइकोवा […]
न्यूयार्क : भारत की सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना ने अपने अपने जोड़ीदारों के साथ अमेरिकी ओपन में अगले दौर में जगह बनाई लेकिन लिएंडर पेस का अभियान समाप्त हो गया जब उन्हें और मार्टिना हिंगिस को मिश्रित युगल के दूसरे दौर में शिकस्त का सामना करना पड़ा.
सानिया और चेक गणराज्य की बारबरा स्ट्राइकोवा ने विक्टोरिया गोलुबिच और निकोल मेलिचार को 6-2, 7-6 से हराकर महिला युगल के तीसरे दौर में जगह बनाई. सानिया और बारबरा की सातवीं वरीय जोड़ी अगले दौर में निकोल गिब्स और नाओ हिबिनो की गैरवरीय जोड़ी से भिड़ेगी.
बोपन्ना और कनाडा की उनकी जोड़ीदार गैब्रिएला दाब्रोवस्की ने लुकास कुबोट और एंड्रिया हलावाकोवा को 5-7, 6-3, 10-7 से हराकर मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. यह जोड़ी अगले दौर में रोबर्ट फराह और अना लेना ग्रोनफेल्ड की गैरवरीय जोड़ी से भिड़ेगी.
गत चैम्पियन पेस और हिंगिस को हालांकि कोको वांदेवेघे और राजीव राम की अमेरिकी जोड़ी के खिलाफ 7-6, 3-6, 13-11 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. मैच टाईब्रेक में पेस और हिंगिस एक समय 8-4 से आगे चल रहे थे लेकिन इसके बावजूद हार गए. इस हार के साथ अमेरिकी ओपन में पेस का अभियान खत्म हो गया. इससे पहले पुरुष युगल में भी उन्हें और जर्मनी के आंद्रे बेगेमैन को कल शिकस्त झेलनी पड़ी थी.