सुशील कुमार को मिलेगा पद्मभूषण, संघ ने की नाम की सिफारिश

नयी दिल्ली : दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई)ने भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण के लिए नामांकित किया है. महासंघ ने महिला पहलवान अलका तोमर और सुशील के कोच द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता यशवीर सिंह के नाम की सिफारिश भी इस सम्मान के लिए की है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2016 5:18 PM

नयी दिल्ली : दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई)ने भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण के लिए नामांकित किया है.

महासंघ ने महिला पहलवान अलका तोमर और सुशील के कोच द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता यशवीर सिंह के नाम की सिफारिश भी इस सम्मान के लिए की है.

डब्ल्यूएफआई के सहायक सचिव विनोद तोमर ने कहा, ‘‘तीनों नामों की सिफारिश सम्मान के लिए पिछले महीने की गयी थी.’ इससे पूर्व दो साल पहले ही सुशील के नाम की सिफारिश की गयी थी लेकिन इसे खारिज कर दिया गया.

सुशील एकमात्र भारतीय खिलाडी हैं जिन्होंने ओलंपिक में दो व्यक्तिगत पदक जीते हैं. उन्होंने 2008 बीजिंग खेलों में कांस्य जबकि 2012 के लंदन ओलंपिक खेलों में रजत पदक जीता.

देश का सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पा चुके सुशील विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक और राष्ट्रमंडल खेलों में दो बार स्वर्ण पदक जीतने के अलावा चार बार के राष्ट्रमंडल चैम्पियन भी हैं.

Next Article

Exit mobile version