मेरा सर्वश्रेष्ठ आना बाकी है : साइना नेहवाल

हैदराबाद : भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने कहा कि वह घुटने के आपरेशन से उबरने के बाद जल्दी ही वापसी करना चाहती है और उसने संकेत दिया कि उसका सर्वश्रेष्ठ अभी आना बाकी है. उसने कहा ,‘‘ मैं मजबूती से वापसी करना चाहती हूं. मुझे विश्वास है कि अगले दो तीन साल में उससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2016 5:12 PM

हैदराबाद : भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने कहा कि वह घुटने के आपरेशन से उबरने के बाद जल्दी ही वापसी करना चाहती है और उसने संकेत दिया कि उसका सर्वश्रेष्ठ अभी आना बाकी है. उसने कहा ,‘‘ मैं मजबूती से वापसी करना चाहती हूं. मुझे विश्वास है कि अगले दो तीन साल में उससे बेहतर प्रदर्शन कर सकूंगी जो पिछले पांच छह साल में किया है.

मुझे बेहतर प्रदर्शन करना ही है.” साइना ने कहा ,‘‘ यदि सब कुछ ठीक रहा तो मैं दिसंबर में दुबई विश्व सुपरसीरिज फाइनल खेलूंगी. मैं सौ फीसदी फिट होने के बाद ही वापसी करना चाहती हूं.” रियो ओलंपिक में नाकआउट चरण तक पहुंचने में नाकाम रही साइना के दाहिने घुटने में असहनीय दर्द था. उसका मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में आपरेशन हुआ. अब वह फिजियो के मार्गदर्शन में रिहैबिलिटेशन करा रही है.

Next Article

Exit mobile version