दीपा को देश का ब्रांड एम्बेसडर बनाना चाहिए
अगरतला : भारत के पूर्व फुटबॉल कप्तान प्रसून बनर्जी ने आज यहां कहा कि जिम्नास्टिक में भारत की पहली महिला ओलंपियन दीपा करमाकर को देश का ब्रांड एम्बेसडर बना देना चाहिए. दीपा रियो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही थी. बनर्जी ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘वह देश की ‘गोल्डन गर्ल’ है जिसने जिमनास्टिक में […]
अगरतला : भारत के पूर्व फुटबॉल कप्तान प्रसून बनर्जी ने आज यहां कहा कि जिम्नास्टिक में भारत की पहली महिला ओलंपियन दीपा करमाकर को देश का ब्रांड एम्बेसडर बना देना चाहिए. दीपा रियो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही थी.
बनर्जी ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘वह देश की ‘गोल्डन गर्ल’ है जिसने जिमनास्टिक में अपने प्रदर्शन से सभी भारतीयों को गौरवान्वित किया और उसे देश का ब्रांड एम्बेसडर बना देना चाहिए. मैं संसद के अगले सत्र में यह मुद्दा उठाउंगा. ‘ हालांकि उन्होंने ब्रांड एम्बेसडर के मुद्दे पर ज्यादा विस्तार से बात नहीं की. अर्जुन पुरस्कार हासिल कर चुके बनर्जी तृणमूल कांग्रेस के भी सांसद हैं, उन्होंने यहां पार्टी की तरफ से अभयनगर में दीपा के घर पर उसे सम्मानित भी किया.
बनर्जी देश के लिये 1970 और 1980 के दशक में खेलते थे, वह मोहन बागान के पूर्व कप्तान भी थे. उन्होंने क्लब की हरी और महरुन रंग की जर्सी तथा अशोकस्तंभ का लकडी का स्मारक चिन्ह भी दीपा को सौंपा. तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने भी पार्टी की ओर से दीपा को सम्मानित किया.