डेविस कप : चेक गणराज्य ने नीदरलैंड को हराया

प्राग : गत चैम्पियन चेक गणराज्य ने डेविस कप के पहले दौर में नीदरलैंड को 3.2 से हराकर लगातार 10वीं जीत दर्ज करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना जापान से होगा. टामस बर्डीच ने आज थिएमो डि बाकेर को सीधे सेटों में हराकर चेक गणराज्य को 3.1 की विजयी बढ़त दिलाई. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2014 10:07 AM

प्राग : गत चैम्पियन चेक गणराज्य ने डेविस कप के पहले दौर में नीदरलैंड को 3.2 से हराकर लगातार 10वीं जीत दर्ज करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना जापान से होगा. टामस बर्डीच ने आज थिएमो डि बाकेर को सीधे सेटों में हराकर चेक गणराज्य को 3.1 की विजयी बढ़त दिलाई.

दुनिया के सातवें और चेक गणराज्य के शीर्ष खिलाड़ी बर्डीच ने एक घंटे और 46 मिनट में 139वें नंबर के डि बाकेर को 6.1, 6.4, 6.3 से हराया. आखिरी और महज औपचारिकता के मुकाबले में नीदरलैंड के इगोर सिसलिंग ने लुकास रुसोल को 6.3, 6.3 से शिकस्त दी. वर्ष 2012 और 2013 का विजेता चेक गणराज्य अप्रैल में क्वार्टर फाइनल में जापान से भिड़ेगा जिसने पहले दौर में कनाडा को 4.1 से हराया.

Next Article

Exit mobile version