सेरेना विलियम्स बनी कवयित्री
न्यूयार्क : दिग्गज टेनिस खिलाडी सेरेना विलियम्स ने न्यूयार्क फैशन शो के दौरान नारी शक्ति को दर्शाने वाली कविता पढ़ी जो उन्होंने स्वयं लिखी है.सेरेना ने न्यूयार्क फैशन वीक में एचएसएन के लिए अपने ‘सेरेना विलियम्स सिग्नेचर स्टेटमेंट कलेक्शन’ के दौरान लाउडस्पीकर पर कविता पढ़ी, ‘‘वह अपनी निराशा को जीत में बदलती है. अपने दुख […]
न्यूयार्क : दिग्गज टेनिस खिलाडी सेरेना विलियम्स ने न्यूयार्क फैशन शो के दौरान नारी शक्ति को दर्शाने वाली कविता पढ़ी जो उन्होंने स्वयं लिखी है.सेरेना ने न्यूयार्क फैशन वीक में एचएसएन के लिए अपने ‘सेरेना विलियम्स सिग्नेचर स्टेटमेंट कलेक्शन’ के दौरान लाउडस्पीकर पर कविता पढ़ी, ‘‘वह अपनी निराशा को जीत में बदलती है.
अपने दुख को खुशी में. खुद को खारिज किए जाने को स्वीकृति में. अगर कोई उस पर विश्वास नहीं करता तो कोई फर्क नहीं पडता. वह खुद पर विश्वास करती है. कोई उसे रोक नहीं सकता. कोई उसे हाथ नहीं लगा सकता. वह महिला है.” सेरेना ने इसके बाद साक्षात्कार के दौरान बताया, ‘‘मैंने यह विंबलडन के बाद और ओलंपिक के दौरान लिखी. मैं सिर्फ नारी को सशक्त करना चाहती थी.”