अब लिएंडर और महेश पर से फोकस हटाना होगा : सोमदेव

इंदौर : लिएंडर पेस और महेश भूपति के अनुभव के बगैर डेविस कप मुकाबले में चीनी ताइपै पर भारत की जीत के मद्देनजर देश के शीर्ष एकल टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन का मानना है कि अब इन दोनों अनुभवी खिलाडि़यों पर से फोकस हटाकर युवाओं पर ध्यान केंद्रित करने की जरुरत है. भारत ने डेविस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2014 1:41 PM

इंदौर : लिएंडर पेस और महेश भूपति के अनुभव के बगैर डेविस कप मुकाबले में चीनी ताइपै पर भारत की जीत के मद्देनजर देश के शीर्ष एकल टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन का मानना है कि अब इन दोनों अनुभवी खिलाडि़यों पर से फोकस हटाकर युवाओं पर ध्यान केंद्रित करने की जरुरत है.

भारत ने डेविस कप एशिया ओशियाना ग्रुप एक में चीनी ताइपै को 5.0 से हराया. सोमदेव ने कहा कि टीम हमेशा पेस और भूपति की ऋणी रहेगी लेकिन अब आगे देखने का समय है. एटीपी रैंकिंग में 103वें स्थान पर काबिज सोमदेव ने एक इंटरव्यू में राष्ट्रीय महासंघ के खिलाफ खिलाडि़यों की बगावत में अपनी भूमिका और भारतीय टेनिस खिलाड़ी संघ के गठन के बारे में भी बात की.

उन्होंने कहा, अब लिएंडर और महेश पर से फोकस हटाना होगा. युवाओं पर फोकस करने की जरुरत है. नये कप्तान पर करने की जरुरत है क्योंकि यही भविष्य है. हम एक दूसरे की मदद कर रहे हैं. लिएंडर और महेश ने जो कुछ हमें दिया, हम उनके आभारी हैं लेकिन अब आगे बढ़ना होगा. हमें उपलब्ध खिलाडि़यों के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. अपनी शैली की आलोचना पर उन्होंने कहा कि अपने खेल को लेकर वह अडिग हैं और बदलने वाले नहीं.

Next Article

Exit mobile version