डोपिंग प्रतिबंध : शारापोवा की अपील पर फैसला अक्तूबर में आने की उम्मीद
लुसाने : खेल पंचाट ने आज कहा कि वह मारिया शारापोवा के दो साल के डोपिंग प्रतिबंध पर की गयी अपील पर फैसला अक्तूबर के शुरू में सुनायेगा. उनतीस वर्षीय रुसी टेनिस खिलाड़ी जनवरी के ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दौरान प्रतिबंधित मेलोडोनियम की दोषी पायी गयी थीं. इसका मार्च में इसका खुलासा होने के बाद उनकी […]
लुसाने : खेल पंचाट ने आज कहा कि वह मारिया शारापोवा के दो साल के डोपिंग प्रतिबंध पर की गयी अपील पर फैसला अक्तूबर के शुरू में सुनायेगा. उनतीस वर्षीय रुसी टेनिस खिलाड़ी जनवरी के ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दौरान प्रतिबंधित मेलोडोनियम की दोषी पायी गयी थीं. इसका मार्च में इसका खुलासा होने के बाद उनकी प्रतिष्ठा को करारा झटका लगा था.
खेल पंचाट ने लुसाने के मुख्यालय से बयान में कहा, ‘‘खेल पंचाट मारिया शारापोवा और अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ के बीच मध्यस्थता प्रक्रिया में अपना फैसला अक्तूबर 2016 के पहले हफ्ते के दौरान जारी करेगा. ” वास्तविक फैसला 18 जुलाई को आने की उम्मीद थी और शारापोवा उम्मीद कर रही थी कि सफल अपील से उन्हें रियो में रुसी टेनिस टीम में शामिल होने का मौका मिल जायेगा. लेकिन दोनों पक्षों द्वारा देरी के कारण शारापोवा ने खेल पंचाट से दो साल के प्रतिबंध को घटाने की अपील की थी.