गोयल पैरालंपिक पदक विजेताओं को खेल रत्न देने को लेकर प्रतिबद्ध नहीं
नयी दिल्ली : खेल मंत्री विजय गोयल ने आज इस पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया कि क्या मौजूदा रियो पैरालंपिक खेलों के पदक विजेताओं को भी देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया जाएगा. ओलंपिक वर्ष के दौरान ओलंपिक पदक विजेता स्वत: ही खेल रत्न पुरस्कार के लिए […]
नयी दिल्ली : खेल मंत्री विजय गोयल ने आज इस पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया कि क्या मौजूदा रियो पैरालंपिक खेलों के पदक विजेताओं को भी देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया जाएगा.
ओलंपिक वर्ष के दौरान ओलंपिक पदक विजेता स्वत: ही खेल रत्न पुरस्कार के लिए क्वालीफाई करता है लेकिन गोयल ने कहा कि पैरालंपिक खेलों के लिए ऐसी कोई नीति नहीं है. गोयल ने आज यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘हमारे पैरालंपियन ने रियो पैरालंपिक में अब तक चार पदक जीतकर भारत को गौरवांवित किया है. लेकिन जहां तक पुरस्कार का सवाल है तो अब तक पैरालंपियन के लिए ऐसी किसी नीति पर कोई फैसला नहीं किया गया है.’ भारतीय खिलाडियों ने पैरालंपिक खेलों में अब तक दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीता है.
थंगावेलू मरियप्पन ने उंची कूद जबकि देवेंद्र झझारिया ने भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीता. दीपा मलिक ने गोला फेंक में रजत और वरुण भाटी ने उंची कूद में कांस्य पदक जीता है.