रोनाल्डो, मोराटा ने रीयाल को उलटफेर से बचाया
मैड्रिड : क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अलवारो मोराटा ने आखिरी मिनटों में गोल करके रीयाल मैड्रिड को चैम्पियंस लीग फुटबॉल के शुरुआती चरण में ही स्पोर्टिंग लिस्बन के हाथों उलटफेर का शिकार होने से बचाते हुए 2-1 से जीत दिलाई. मैड्रिड पांच साल में पहली बार अपनी सरजमीं पर हार की ओर बढ़ रहा था जब […]
मैड्रिड : क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अलवारो मोराटा ने आखिरी मिनटों में गोल करके रीयाल मैड्रिड को चैम्पियंस लीग फुटबॉल के शुरुआती चरण में ही स्पोर्टिंग लिस्बन के हाथों उलटफेर का शिकार होने से बचाते हुए 2-1 से जीत दिलाई.
मैड्रिड पांच साल में पहली बार अपनी सरजमीं पर हार की ओर बढ़ रहा था जब लिस्बन के लिये ब्रूनो सेसार ने दूसरे हाफ में तीसरे मिनट के भीतर गोल कर दिया. आखिरी दो मिनट बाकी रहते रोनाल्डो ने फ्रीकिक पर बराबरी का गोल किया जिसके बाद मोराटा ने विजयी गोल दागा.