उरी पर हमला कर पाक ने अगर जंग चुना है तो हमें भी पीछे नहीं हटना चाहिए : विजेंद्र कुमार

नयी दिल्‍ली : उत्तरी कश्‍मीर के उरी शहर में रविवार को सेना मुख्‍यालय में हुए आतंकी हमले से पूरे देश में आक्रोश है. हर ओर से तरह-तरह के संदेश आ रहे हैं. सोशल मीडिया में भी जहां एक ओर शहीद हुए जवानों और उनके परिवारवालों के प्रति संवेदना जतायी जा रही है वहीं पाकिस्‍तान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2016 9:23 PM

नयी दिल्‍ली : उत्तरी कश्‍मीर के उरी शहर में रविवार को सेना मुख्‍यालय में हुए आतंकी हमले से पूरे देश में आक्रोश है. हर ओर से तरह-तरह के संदेश आ रहे हैं. सोशल मीडिया में भी जहां एक ओर शहीद हुए जवानों और उनके परिवारवालों के प्रति संवेदना जतायी जा रही है वहीं पाकिस्‍तान के इस कायरतापूर्ण कार्रवाई के खिलाफ गुस्‍सा साफ दिख रहा है.

इधर इस घटना से देश के खिलाड़ी भी गुस्‍से में हैं. देश के लिए कई मेडल जीत चुके मुक्‍केबाज विजेंद्र कुमार ने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है और शहीद हुए जवानों को नमन करते हुए उनके परिवार वालों के प्रति संवेदना जतायी है. उन्‍होंने अपने ट्विटर अकाउंट में लिखा, 17 सैनिकों की शहादत बहुत दुखद खबर है. उरी पर हमला कर अगर पाकिस्‍तानियों ने जंग चुना है तो हमें भी पीछे नहीं हटना चाहिए.

टीम इंडिया के टेस्‍ट टीम के कप्‍तान विराट कोहली ने भी इस घटना की निंदा की और उरी की एक तसवीर अपने ट्विटर अकाउंट में पोस्‍ट करते हुए लिखा, यह तसवीर ऐसी भावनाएं जगाती हैं जिसके लिए मेरे पास कोई शब्‍द नहीं हैं. सभी वीरों के लिए जय हिंद. इनके अलावा पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी उड़ी घटना को लेकर ट्वीट किया और आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की. ज्ञात हो उरी हमला में देश के 17 जवान शहीद हो गये.

Next Article

Exit mobile version