उरी पर हमला कर पाक ने अगर जंग चुना है तो हमें भी पीछे नहीं हटना चाहिए : विजेंद्र कुमार
नयी दिल्ली : उत्तरी कश्मीर के उरी शहर में रविवार को सेना मुख्यालय में हुए आतंकी हमले से पूरे देश में आक्रोश है. हर ओर से तरह-तरह के संदेश आ रहे हैं. सोशल मीडिया में भी जहां एक ओर शहीद हुए जवानों और उनके परिवारवालों के प्रति संवेदना जतायी जा रही है वहीं पाकिस्तान के […]
नयी दिल्ली : उत्तरी कश्मीर के उरी शहर में रविवार को सेना मुख्यालय में हुए आतंकी हमले से पूरे देश में आक्रोश है. हर ओर से तरह-तरह के संदेश आ रहे हैं. सोशल मीडिया में भी जहां एक ओर शहीद हुए जवानों और उनके परिवारवालों के प्रति संवेदना जतायी जा रही है वहीं पाकिस्तान के इस कायरतापूर्ण कार्रवाई के खिलाफ गुस्सा साफ दिख रहा है.
Very sad news 17 soldiers martyred my condolence to the family 🙏🏽 #UriAttack if Pakistanis have chosen war.Let go for it🇮🇳 #IndianArmy
— Vijender Singh (@boxervijender) September 18, 2016
इधर इस घटना से देश के खिलाड़ी भी गुस्से में हैं. देश के लिए कई मेडल जीत चुके मुक्केबाज विजेंद्र कुमार ने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है और शहीद हुए जवानों को नमन करते हुए उनके परिवार वालों के प्रति संवेदना जतायी है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट में लिखा, 17 सैनिकों की शहादत बहुत दुखद खबर है. उरी पर हमला कर अगर पाकिस्तानियों ने जंग चुना है तो हमें भी पीछे नहीं हटना चाहिए.
This picture fills me with emotions I can't explain. To all the brave hearts, Jai Hind #UriAttack #Kashmir pic.twitter.com/l0bFhy95tR
— Virat Kohli (@imVkohli) September 19, 2016
टीम इंडिया के टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी इस घटना की निंदा की और उरी की एक तसवीर अपने ट्विटर अकाउंट में पोस्ट करते हुए लिखा, यह तसवीर ऐसी भावनाएं जगाती हैं जिसके लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं. सभी वीरों के लिए जय हिंद. इनके अलावा पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी उड़ी घटना को लेकर ट्वीट किया और आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की. ज्ञात हो उरी हमला में देश के 17 जवान शहीद हो गये.
17 lives.
They had a family,they had a son,they had a daughter.
They were serving our motherland.
Pains to see this. pic.twitter.com/65WeRRhgI5— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 19, 2016