हॉकी इंडिया लीग : आज राइनोज का मुकाबला मुंबई मैजिशियंस से

रांची : एचआइएल के मैच नंबर 13 में मंगलवार को मेजबान रांची राइनोज का मुकाबला मुंबई मैजिशियंस के साथ होगा. मैच रात आठ बजे से एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में खेला जायेगा. इससे एक दिन पूर्व सोमवार को दोनों टीमों ने जम कर अभ्यास किया. सुबह के सत्र में मुंबई की टीम ने प्रैक्टिस की, जबकि रात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2014 10:47 AM

रांची : एचआइएल के मैच नंबर 13 में मंगलवार को मेजबान रांची राइनोज का मुकाबला मुंबई मैजिशियंस के साथ होगा. मैच रात आठ बजे से एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में खेला जायेगा. इससे एक दिन पूर्व सोमवार को दोनों टीमों ने जम कर अभ्यास किया.

सुबह के सत्र में मुंबई की टीम ने प्रैक्टिस की, जबकि रात आठ बजे से करीब दो घंटे राइनोज ने पसीना बहाया. राइनोज की टीम अभी तक तीन मैच खेल चुकी है और इसमें से दो मैच उसने अपने होम ग्राउंड में खेला है. तीन मैचों में 11 अंक लेकर रांची राइनोज की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. वहीं मुंबई मैजिशियंस की टीम अब तक अपने तीनों मैच गंवा चुकी है.

अपने दो मैच जीत चुकी राइनोज टीम के सहायक कोच बलजीत सिंह सैनी ने कहा कि टीम लगातार दो जीत दर्ज कर पूरे जोश में है और अपना लय बरकरार रखना चाहेगी. उधर मुंबई मैजिशियंस के कोच ग्लेन टर्नर ने कहा कि टीम का अब तक का परफॉरमेंस बढि़या नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि हमने अभी तक कोई मैच नहीं जीता है, इसलिए मंगलवार को होनेवाले मैच में हमारी टीम पर काफी दबाव होगा. वहीं टीम के सहायक कोच एमके कौशिक ने कहा कि टीम में शामिल विदेशी खिलाड़ी भारतीय खिलाडि़यों के मुकाबले बढि़या खेल रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version