पद्म पुरस्कारों के लिए होगी पैरालंपिक पदक विजेताओं के नाम की सिफारिश
नयी दिल्ली : रियो पैरालंपिक के पदक विजेता की उपलब्धियों को अधिक मान्यता देने के लिए खेल मंत्रालय इस साल पद्म पुरस्कारों के लिए उनके नाम की सिफारिश करेगा. खेल मंत्री विजय गोयल ने अपने ट्विटर पेज पर घोषणा की, ‘‘खेल मंत्रालय अपने स्टार पैरालंपियन खिलाडियों के नाम की सिफारिश प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कार के लिए […]
नयी दिल्ली : रियो पैरालंपिक के पदक विजेता की उपलब्धियों को अधिक मान्यता देने के लिए खेल मंत्रालय इस साल पद्म पुरस्कारों के लिए उनके नाम की सिफारिश करेगा.
खेल मंत्री विजय गोयल ने अपने ट्विटर पेज पर घोषणा की, ‘‘खेल मंत्रालय अपने स्टार पैरालंपियन खिलाडियों के नाम की सिफारिश प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कार के लिए गृह मंत्रालय को करेगा.” भारत ने इस महीने रियो में संपन्न हुए पैरालंपिक खेलों में दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक से कुल चार पदक जीते.
थंगावेलू मरियप्पन (उंची कूद) और देवेंद्र झझारिया (भाला फेंक) ने स्वर्ण पदक जीते जबकि दीपा मलिक (गोला फेंक) ने रजत पदक हासिल किया. वरुण सिंह भाटी को उंची कूद में कांस्य पदक मिला.