Loading election data...

पाकिस्तान को हराकर भारत अंडर-18 एशिया कप फाइनल में

ढाका : भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को आज यहां 3-1 से करारी शिकस्त देकर पुरुषों की चौथी अंडर-18 एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया. भारत कल फाइनल में मेजबान बांग्लादेश से भिड़ेगा. भारत ने सातवें मिनट में ही शिव आनंद के गोल से बढ़त बना ली और उसके बाद पीछे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2016 4:46 PM

ढाका : भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को आज यहां 3-1 से करारी शिकस्त देकर पुरुषों की चौथी अंडर-18 एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया. भारत कल फाइनल में मेजबान बांग्लादेश से भिड़ेगा. भारत ने सातवें मिनट में ही शिव आनंद के गोल से बढ़त बना ली और उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा.

भारतीयों ने खेल के हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया और पहले हाफ के समाप्त होने से तीन मिनट पहले अपनी बढ़त दोगुनी कर दी. दिलप्रीत सिंह (32वें मिनट) ने यह गोल पेनल्टी कार्नर पर किया. मध्यांतर के बाद भी भारत ने अपना दबदबा बरकरार रखा. भारत को जल्द ही एक और पेनल्टी कार्नर मिला और फिर पेनल्टी स्ट्रोक हासिल किया लेकिन पाकिस्तानी गोलकीपर वकार ने इसे बचाने में सफल रहे.

भारत की तरफ से नीलम संदीप (46वें) हालांकि इसके एक मिनट बाद ही पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर स्कोर 3-0 कर दिया. पाकिस्तान के लिये अमजद अली खान ने 63वें मिनट में अपना पहला और एकमात्र गोल किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. भारत की जीत के तुरंत बाद खेल मंत्री विजय गोयल ने भारतीय टीम को पाकिस्तान पर जीत के लिये ट्विटर पर बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version