14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO : रोती हुई बच्‍ची के लिए नडाल ने बीच में ही रोक दिया मैच

नयी दिल्‍ली : दिग्‍गज टेनिस स्‍टार राफेल नडाल ने अद्भूत खेल भावना का परिचय दिया है. उन्‍होंने एक रोती हुई बच्‍ची के लिए अपना मैच बीच में ही रोक‍ दिया. दरअसल एक महिला की बच्‍ची दर्शकों की भीड़ में खो गयी थी. बच्‍ची का भी रो-रो कर बुरा हाल हुआ जा रहा था. बच्‍ची को […]

नयी दिल्‍ली : दिग्‍गज टेनिस स्‍टार राफेल नडाल ने अद्भूत खेल भावना का परिचय दिया है. उन्‍होंने एक रोती हुई बच्‍ची के लिए अपना मैच बीच में ही रोक‍ दिया. दरअसल एक महिला की बच्‍ची दर्शकों की भीड़ में खो गयी थी. बच्‍ची का भी रो-रो कर बुरा हाल हुआ जा रहा था. बच्‍ची को ढूंढने के लिए मां स्टेडियम में पागलों की तरह दौड़ रही थी. तभी नडाल की नजर उस मां पर पड़ी और उन्‍होंने फौरन ही मैच को बीच में रोक दिया.

द सन के अनुसार यह वाक्‍या उस समय हुआ जब नडाल और उनके हमवतन स्‍पेनिश खिलाड़ी साइमन सोलबास की जोड़ी मैकनरो और कार्लोस मोया की जोड़ी से मैच खेल रहे थे. मैच के दौरान नडाल सर्विस करने जा रहे थे, लेकिन उनकी नजर एक महिला पर पड़ी. महिला पागलों की तरह स्‍टेडियम के चारों तरफ चक्‍कर लगा रही थी. नडान ने फौरन अपना मैच बीच में ही रोक दिया ताकी महिला अपनी बच्‍ची को ढूंढ सके.

https://www.youtube.com/watch?v=oBPwZFgOuWk

नडाल ने जैसे ही मैच रोका लोगों को कुछ समय में नहीं आया लेकिन कुछ ही देर बाद लोगों को सारा माजरा समझते देर नहीं लगा. मैच रुकने के बाद दर्शकों ने भी उस महिला की मदद के लिए आगे आये और आखिर मां को उसकी खोई बच्‍ची मिल गयी. बाद में दर्शकों ने नडाल के इस खेल भावना का सम्‍मान करते हुए तालियों से स्‍वागत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें