तीन बार यौन शोषण का बदला नहीं लेने का दुख: मैरी काम
नयी दिल्ली : बॉक्सर मैरी काम ने अपने नौ वर्षीय और तीन वर्षीय बेटों को खुला खत लिख कर उन्हें महिला उत्पीड़न और नस्लीय भेदभाव के प्रति सचेत किया है. मैरी ने पत्र में लिखा है कि लड़कों को महिलाओं के संग बरताव के प्रति संवेदनशील बनाये जाने की जरूरत है. वह आगे लिखती हैं, […]
नयी दिल्ली : बॉक्सर मैरी काम ने अपने नौ वर्षीय और तीन वर्षीय बेटों को खुला खत लिख कर उन्हें महिला उत्पीड़न और नस्लीय भेदभाव के प्रति सचेत किया है. मैरी ने पत्र में लिखा है कि लड़कों को महिलाओं के संग बरताव के प्रति संवेदनशील बनाये जाने की जरूरत है. वह आगे लिखती हैं, प्यारे बेटों, आओ रेप के बारे में बात करें.
आओ महिलाओं के खिलाफ होनेवाले यौन अपराधों के बारे में बात करें. हर रोज महिलाओं का पीछा किया जाता है, उनका उत्पीड़न और रेप किया जाता है. मेरे बच्चों अभी तुम्हारी उम्र केवल नौ साल और तीन साल है, लेकिन यही वो उम्र है जब तुम्हें महिलाओं के संग बरताव के बारे में संवेदनशील बनाये जाने की जरूरत है.’
Remind me of the past….. @shammybaweja https://t.co/aXgPSfZbbi
— M C Mary Kom OLY (@MangteC) October 4, 2016