बिंद्रा ने इंटर शूट ट्राई सीरीज शूटिंग में दो स्वर्ण पदक जीते
नयी दिल्ली: बीजिंग ओलंपिक के स्वर्ण पदकधारी निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने नीदरलैंड के हेग में आयोजित इंटर शूट ट्राई सीरीज शूटिंग टूर्नामेंट में आज अपना दूसरा स्वर्ण पदक हासिल किया. इस 31 वर्षीय भारतीय निशानेबाज ने इस टूर्नामेंट में कल 613.7 के क्वालीफिकेशन स्कोर के बाद अपना पहला स्वर्ण हासिल किया था. वह प्री क्वालीफिकेशन […]
नयी दिल्ली: बीजिंग ओलंपिक के स्वर्ण पदकधारी निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने नीदरलैंड के हेग में आयोजित इंटर शूट ट्राई सीरीज शूटिंग टूर्नामेंट में आज अपना दूसरा स्वर्ण पदक हासिल किया.
इस 31 वर्षीय भारतीय निशानेबाज ने इस टूर्नामेंट में कल 613.7 के क्वालीफिकेशन स्कोर के बाद अपना पहला स्वर्ण हासिल किया था. वह प्री क्वालीफिकेशन राउंड में आठवें स्थान पर थे. बिंद्रा ने फाइनल्स में शानदार प्रदर्शन किया और 209.3 अंक से पहला स्वर्ण पदक प्राप्त किया.आज अपने दूसरे मैच में चार बार के ओलंपियन ने क्वालीफिकेशन राउंड में 627.7 का स्कोर बनाया और फाइनल्स में 209 के अंक से दूसरा स्वर्ण पदक जीता.बिंद्रा ने दोनों मैचों में लंदन ओलंपिक खेलों के चैम्पियन रोमानिया के एच मोलदोवीनू एलिन जार्ज को पराजित किया. यह भारतीय निशानेबाज अब टूर्नामेंट का तीसरा मैच कल खेलेगा.