चार देशों के जूनियर हॉकी में भारत की अगुवाई करेंगे हरजीत

नयी दिल्ली : वालेंशिया में 24 से 30 अक्तूबर तक होने वाले चार देशों के अंतरराष्ट्रीय जूनियर हॉकी टूर्नामेंट में हरजीत सिंह भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे. दिप्सन टिर्की उपकप्तान रहेंगे. गोलकीपर विकास दहिया और सूरज करकेरा गोलकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे. डिफेंस की कमान वरुण कुमार, गुरिंदर सिंह, टिर्की, हरमनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह और आनंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2016 6:19 PM

नयी दिल्ली : वालेंशिया में 24 से 30 अक्तूबर तक होने वाले चार देशों के अंतरराष्ट्रीय जूनियर हॉकी टूर्नामेंट में हरजीत सिंह भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे. दिप्सन टिर्की उपकप्तान रहेंगे. गोलकीपर विकास दहिया और सूरज करकेरा गोलकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे.

डिफेंस की कमान वरुण कुमार, गुरिंदर सिंह, टिर्की, हरमनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह और आनंद लाकडा के जिम्मे होगी. मिडफील्ड में कप्तान हरजीत , नीलकांत शर्मा, संता सिंह, सुमित और शमशेर सिंह होंगे जबकि फारवर्ड पंक्ति में अरमान कुरैशी, मनप्रीत, गुरजंत सिंह, परविंदर सिंह, अजय यादव, सिमरनजीत सिंह और अजित कुमार पांडे पर दारोमदार होगा. भारत पहले मैच में 24 अक्तूबर को जर्मनी से खेलेगा. टूर्नामेंट में मेजबान स्पेन और बेल्जियम भी खेल रहे हैं .

टीम :

गोलकीपर : विकास दहिया, सूरज करकेरा

डिफेंडर : वरुण कुमार, दिप्सन टिर्की, हार्दिक सिंह, गुरिंदर सिंह, हरमनप्रीत सिंह, आनंद लाकडा

मिडफील्डर : नीलकांत शर्मा, हरजीत सिंह, संता सिंह, सुमित, शमशेर सिंह

फारवर्ड : अरमान कुरैशी, गुरजंत सिंह, मनप्रीत, परविंदर सिंह, अजय यादव, सिमरनजीत सिंह, अजित कुमार पांडे.

Next Article

Exit mobile version