सोची विंटर ओलंपिक: भारत को होना पड़ा शर्मसार,बिना तिरंगे के पहुंचे खिलाड़ी

सोची (रुस) : भारत को सोची शीतकालीन ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह के दौरान शर्मसार होना पड़ा, क्योंकि इसके तीन खिलाड़ी राष्ट्रीय ध्वज के बिना ही इसमें शिरकत किये. भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने नैतिक और प्रशासनिक कारणों से निलंबित किया हुआ है. जिससे भारत के लूज खिलाड़ी शिवा केशवन, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2014 7:10 AM

सोची (रुस) : भारत को सोची शीतकालीन ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह के दौरान शर्मसार होना पड़ा, क्योंकि इसके तीन खिलाड़ी राष्ट्रीय ध्वज के बिना ही इसमें शिरकत किये. भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने नैतिक और प्रशासनिक कारणों से निलंबित किया हुआ है. जिससे भारत के लूज खिलाड़ी शिवा केशवन, एलपाइन स्कायर हिमांशु ठाकुर और क्रास कंटरी स्कायर नदीम इकबाल आईओसी ध्वज के तले उद्घाटन समारोह में भाग लिये.

भारतीय एथलीट व्यक्तिगत एथलीटों के वर्ग के अंतर्गत शीतकालीन खेलों में हिस्सा ले रहे हैं और ये ओलंपिक ध्वज का प्रतिनिधित्व भी किया. भारत के लिये यह शर्मसार करने वाली घटना थी, क्योंकि पूरी दुनिया के अरबों लोग फिश्ट ओलंपिक स्टेडियम में होने वाले उद्घाटन समारोह को देख रहे थे.

आईओसी ने दिसंबर 2012 में आईओए को ओलंपिक चार्टर का पालन नहीं करने के लिये प्रतिबंधित किया था. इसके कारण भारतीय एथलीटों, जिसमें मुक्केबाज शामिल हैं, को विश्व संस्था के झंडे तले टूर्नामेंटों में भाग लेना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version