21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉकी इंडिया लीग : जीत की राह पर लौटे राइनोज

रांची : एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम मोरहाबादी में शुक्रवार को हॉकी प्रशंसकों को शानदार मैच देखने को मिला, जब हॉकी इंडिया लीग (एचआइएल) के दूसरे संस्करण में गत चैंपियन रांची राइनोज ने रोमांचक मुकाबले में लीग की नयी टीम कलिंगा लांसर्स को 3-2 से हराया. रांची की ओर से एश्ले जैक्सन (पांचवें मिनट), कप्तान मोरित्ज फुअर्स्ते (56वें […]

रांची : एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम मोरहाबादी में शुक्रवार को हॉकी प्रशंसकों को शानदार मैच देखने को मिला, जब हॉकी इंडिया लीग (एचआइएल) के दूसरे संस्करण में गत चैंपियन रांची राइनोज ने रोमांचक मुकाबले में लीग की नयी टीम कलिंगा लांसर्स को 3-2 से हराया. रांची की ओर से एश्ले जैक्सन (पांचवें मिनट), कप्तान मोरित्ज फुअर्स्ते (56वें मिनट) और अमोन तिर्की (62वें मिनट) ने, जबकि कलिंगा की ओर से गोनजालो (32वें मिनट) तथा किल ब्राउन (51वें मिनट) ने गोल किये.

* एश्ले ने दिलायी बढ़त

रांची राइनोज ने मैच के शुरुआत से ही तेजी दिखायी. पांचवें मिनट में रांची को पहला पेनाल्टी कॉर्नर मिला, जिसे एश्ले जैक्सन ने गोल में बदल गत चैंपियन को 1-0 की बढ़त दिला दी. एचआइएल टू में यह जैक्सन का तीसरा गोल था, जबकि यह इस लीग का 70वां गोल था. पहले क्वार्टर में रांची की टीम छायी रही और कई अच्छे मूव बनाये, लेकिन कलिंगा के गोलकीपर टी क्लेमंस ने शानदार बचाव कर गोल नहींहोने दिया. इस क्वार्टर में रांची की टीम का 59 प्रतिशत व कलिंगा का 41 प्रतिशत गेंद पर कब्जा रहा.

* कलिंगा ने की बराबरी

दूसरे क्वार्टर में कलिंगा ने हमले शुरू किये. 19वें मिनट में ललित उपाध्याय ने रांची के तीन खिलाडि़यों को छकाते हुए डी में प्रवेश किया, लेकिन अंत समय में उनका निशाना चूक गया. 31वें मिनट में कलिंगा को पहला पेनाल्टी कॉर्नर मिला. गोंजालो पेलियट का शॉट अमित रोहिदास के पैर में लगा. इसके बाद कलिंगा को लगातार तीन पेनाल्टी कॉर्नर मिले. 32वें मिनट में मिले चौथे पेनाल्टी कॉर्नर में गोंजालो पेलियट ने गोल कर टीम को 1-1 की बराबरी दिला दी.

* कलिंगा को बढ़त

हाफ टाइम के बाद दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर कई आक्रमण किये, लेकिन गोल करने में सफलता कलिंगा लांसर्स को मिली. मैच के 51वें मिनट में किल ब्राउन ने शानदार मैदानी गोल कर गत चैंपियन को सकते में डाल दिया. इस क्वार्टर में रांची की टीम ने दो आसान मौके गंवाये. दोनों ही बार कलिंगा के गोलकीपर क्लेमंस ने शानदार बचाव किया.

* फुअर्स्ते-अमोन ने दागे गोल

अंतिम क्वार्टर में रांची राइनोज की टीम ने शानदार खेल दिखाया और प्रारंभ से ही कलिंगा लांसर्स पर दबाव बनाया. इसका लाभ भी रांची को मिला. 56वें मिनट में कप्तान फुअर्स्ते ने गिरते हुए शानदार मैदानी गोल कर टीम को बराबरी पर ला दिया. इसके ठीक छह मिनट बाद 62वें मिनट में अमोन तिर्की ने बेहतरीन गोल कर रांची को 3-2 से आगे कर दिया, जो निर्णायक साबित हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें