नयी दिल्ली : ओलिंपक खेलों में बैडमिंटर स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली पी वी सिंधू तथा के श्रीकान्त के साथ बैंक आफ बडौदा (बॉब) ने प्रायोजन करार किया है. बैंक ने बयान में कहा कि इन दोनों खिलाडियों के साथ तीन साल के करार पर सैद्धान्तिक सहमति उनके रियो 2016 ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने और देश का गौरव बढ़ाने से पहले ही बन गई थी.
विश्व बैडमिंटन महासंघ और भारतीय बैडमिंटन संघ द्वारा मान्य अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बैडमिंटन स्पर्धाओं में अब इन दोनों खिलाडियों की जर्सी पर बैंक आफ बडौदा का लोगो होगा. इस मौके पर ओलंपिक रजत पदक विजेता सिन्धू ने कहा, ‘‘मैं हमेशा ऐसे ब्रांड से जुड़ना चाहती थी जो मेरे व्यक्तित्व से मेल खाता होगा. मुझे ऐसे संस्थान के जुडकर काफी गर्व महसूस हो रहा है जो एक सदी से अधिक पुराना है.”
श्रीकान्त ने कहा कि वह अपने करियर के शुरआत में किसी ब्रैंड से प्रायोजन पाने के महत्व को समझते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘इससे मुझे अपने प्रदर्शन को और उंचाई पर ले जाने तथा बैडमिंटन की लोकप्रियता बढाने के लिए नया उत्साह और उर्जा मिलेगी.” बैंक आफ बडौदा के कार्यकारी निदेशक मयंक मेहता ने कहा कि अपनी शानदान उपलब्धियों की वजह से सिन्धू और श्रीकान्त दोनों दोनों ‘घर-घर’ में लोकप्रिय हैं. बैंक को उन्हें अपने साथ जोड़कर काफी रोमांच महसूस हो रहा है.