सोची (रुस) : सोची में चल रहे विंटर ओलंपिक पर हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है. तुर्की जा रहे एक विमान को हाइजैक करने की कोशिश की गयी थी, लेकिन विमान को इस्तांबुल में सफलतापूर्वक लैंड करा लिया गया. हाइजैक करने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया गया है.जिस वक्त रूस के सोची में विंटर ओलंपिक का भव्य उद्घाटन समारोह जारी था, उसी समय यूक्रेन में एक आतंकी साजिश को अमल में लाने की नापाक कोशिशें की जा रही थीं.
यूक्रेन से तुर्की जा रही विमान ने जैसे ही उड़ान भरी, एक शख्स हरकत में आ गया. उस शख्स ने विमान में बम होने का दावा किया और उसने कहा कि अगर उसकी बात नहीं मानी गयी तो विमान को वह बम से उड़ा देगा. उस समय विमान में 110 यात्री सवार थे.
सूत्रों के मुताबिक विमान में सवार शख्स ने विमान को हाइजैक कर उसे सोची ले जाने की कोशिश की थी. तुर्की सरकार के मुताबिक उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही इस शख्स ने बम की धमकी दी. इस शख्स ने कॉकपिट में भी घुसने की कोशिश की. हालांकि समझदारी से सोची ओलंपिक पर हमले की साजिश नाकाम कर दी गई.