टायसन की बेटी को गले में लगी गोली, मौत
लेक्सिंगटन : ओलंपिक फर्राटा धावक टायसन गे की 15 वर्षीय बेटी की गले में गोली लगने से मौत हो गई है और पुलिस ने इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक बयान में कहा ,‘‘ ट्रिनिटी गे की केंटुकी मेडिकल सेंटर यूनिवर्सिटी में मौत हो गयी.” गे के एजेंट मार्क […]
लेक्सिंगटन : ओलंपिक फर्राटा धावक टायसन गे की 15 वर्षीय बेटी की गले में गोली लगने से मौत हो गई है और पुलिस ने इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक बयान में कहा ,‘‘ ट्रिनिटी गे की केंटुकी मेडिकल सेंटर यूनिवर्सिटी में मौत हो गयी.” गे के एजेंट मार्क वेटमोर ने भी इसकी पुष्टि की.
पुलिस ने कल शाम कहा कि इस सिलसिले में 21 बरस के दवोंता मिडिलब्रूक्स को गिरफ्तार किया गया है. बयान में कहा गया कि जांचकर्ताओं का मानना है कि मिडिलब्रूक्स उस समय पार्किट इलाके में था और उसने गोलियां चलाई.
फायेट काउंटी पब्लिक स्कूल के सुपरिटेंडेंट मैनी काक ने एक बयान में कहा ,‘‘ इस त्रासद और बेमतलब की हिंसा में ट्रिनिटी को खोने से हम बहुत दुखी है. हम गे परिवार को सांत्वना देते हैं और दुख की इस घड़ी में स्कूल, छात्र, स्टाफ सभी उनके साथ है.”