profilePicture

ललिता खुदकुशी मामला : प्रो कबड्डी लीग के खिलाड़ी रोहित छिल्लर गिरफ्तार

मुंबई : प्रो कबड्डी लीग के खिलाड़ी रोहित छिल्लर को आज गिरफ्तार कर लिया गया है. उनकी पत्नी ललिता ने सोमवार 17 अक्तूबर को खुदकुशी कर ली थी. आज रोहित के पिता ने भी दिल्ली में आत्मसमर्पण कर दिया. रोहित बेंगलुरू बुल की तरफ से खेलते हैं.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2016 12:54 PM
an image

मुंबई : प्रो कबड्डी लीग के खिलाड़ी रोहित छिल्लर को आज गिरफ्तार कर लिया गया है. उनकी पत्नी ललिता ने सोमवार 17 अक्तूबर को खुदकुशी कर ली थी. आज रोहित के पिता ने भी दिल्ली में आत्मसमर्पण कर दिया. रोहित बेंगलुरू बुल की तरफ से खेलते हैं.

ललिता ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि रोहित उसे बहुत प्रताड़ित करता है. वह उसे बहुत रूलाता है. उसके परिवार वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं.
ललिता ने एक वीडियो भी छोड़ा है जिसमें उसने अपने ससुराल वालों और रोहित पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
जब ललिता ने आत्महत्या की रोहित मुंबई में था. पुलिस का कहना है कि ललिता मानसिक अवसाद में थी उसकी पहली शादी भी दहेज प्रताड़ना के कारण टूटी थी.

Next Article

Exit mobile version