ललिता खुदकुशी मामला : प्रो कबड्डी लीग के खिलाड़ी रोहित छिल्लर गिरफ्तार
मुंबई : प्रो कबड्डी लीग के खिलाड़ी रोहित छिल्लर को आज गिरफ्तार कर लिया गया है. उनकी पत्नी ललिता ने सोमवार 17 अक्तूबर को खुदकुशी कर ली थी. आज रोहित के पिता ने भी दिल्ली में आत्मसमर्पण कर दिया. रोहित बेंगलुरू बुल की तरफ से खेलते हैं.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : […]

मुंबई : प्रो कबड्डी लीग के खिलाड़ी रोहित छिल्लर को आज गिरफ्तार कर लिया गया है. उनकी पत्नी ललिता ने सोमवार 17 अक्तूबर को खुदकुशी कर ली थी. आज रोहित के पिता ने भी दिल्ली में आत्मसमर्पण कर दिया. रोहित बेंगलुरू बुल की तरफ से खेलते हैं.
ललिता ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि रोहित उसे बहुत प्रताड़ित करता है. वह उसे बहुत रूलाता है. उसके परिवार वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं.
Father of National level kabaddi player Rohit Chillar, whose wife was found hanging on Monday in Nangloi, surrenders.
— ANI (@ANI) October 21, 2016
Lalita suicide case: Pro-Kabaddi league player and Lalita's husband Rohit Chillar has been arrested by police.
— ANI (@ANI) October 21, 2016
ललिता ने एक वीडियो भी छोड़ा है जिसमें उसने अपने ससुराल वालों और रोहित पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
जब ललिता ने आत्महत्या की रोहित मुंबई में था. पुलिस का कहना है कि ललिता मानसिक अवसाद में थी उसकी पहली शादी भी दहेज प्रताड़ना के कारण टूटी थी.