कबड्डी वर्ल्ड कप : ईरान को 38-29 से रौंदकर चैंपियन बना भारत

अहमदाबाद : भारत ने जोरदार वापसी करते हुए आज यहां कबड्डी विश्व कप 2016 के फाइनल में ईरान को 38-29 से हराकर लगातार तीसरी बार विश्व खिताब जीता. लंबे समय से इस खेल में दबदबा बनाने वाले भारत का यह लगातार तीसरा विश्व कप खिताब है. पिछले दो विश्व कप फाइनल और एशियाई खेलों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2016 9:42 PM

अहमदाबाद : भारत ने जोरदार वापसी करते हुए आज यहां कबड्डी विश्व कप 2016 के फाइनल में ईरान को 38-29 से हराकर लगातार तीसरी बार विश्व खिताब जीता. लंबे समय से इस खेल में दबदबा बनाने वाले भारत का यह लगातार तीसरा विश्व कप खिताब है.

पिछले दो विश्व कप फाइनल और एशियाई खेलों के फाइनल में ईरान को ही भारत के खिलाफ शिकस्त झेलनी पडी थी. भारत की ओर से अजय ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 अंक जुटाए. ईरान ने भारत को कड़ी टक्कर दी और पहले हाफ के बाद टीम 18-13 से आगे चल रही थी. ठाकुर ने हालांकि दूसरे हाफ में मैच का पासा पलट दिया और मेजबान टीम की जीत सुनिश्चित की.

* विश्वकप फाइनल में इससे पहले दो बार ईरान से भिड़ चुका है भारत
गौरतलब हो कि इससे पहले दो बार भारत और ईरान के बीच विश्वकप में भिड़ंत हो चुकी है, लेकिन दोनों ही बार ईरान को भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. पहली बार 2004 में ईरान को 55-27 से हराया था और फिर 2007 में 29-19 से हराकर चैंपियन बना था.

Next Article

Exit mobile version