11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चैंपियन्स ट्रॉफी हॉकी : सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया से भिड़ेगा भारत

कुआंटन (मलेशिया) : भारत एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया से भिड़ेगा. कोरियाई टीम ने यहां लीग मैच में मलेशिया से मैच ड्रॉ किया जिससे वह राउंड रोबिन तालिका में चौथे स्थान पर रहा. भारत 13 अंक लेकर लीग चरण में शीर्ष पर रहा लेकिन बाकी स्थानों के लिये आखिरी दिन […]

कुआंटन (मलेशिया) : भारत एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया से भिड़ेगा. कोरियाई टीम ने यहां लीग मैच में मलेशिया से मैच ड्रॉ किया जिससे वह राउंड रोबिन तालिका में चौथे स्थान पर रहा.

भारत 13 अंक लेकर लीग चरण में शीर्ष पर रहा लेकिन बाकी स्थानों के लिये आखिरी दिन के मुकाबलों पर सभी निगाह टिकी थी. पाकिस्तान ने चीन को 4-0 से हराकर अपने अंकों की संख्या नौ पर पहुंचायी. मलेशिया के भी कोरिया के खिलाफ आखिरी मैच से पहले इतने ही अंक थे.

कोरिया के मैच से पहले सात अंक थे. पाकिस्तान का गोल अंतर हालांकि मलेशिया से खराब था और इस तरह से यदि दोनों टीमों के समान अंक रहते तो मेजबान टीम उपर रहती. मलेशिया को दूसरा स्थान हासिल करने के लिये ड्रॉ या जीत की जरुरत थी लेकिन कोरिया जीत से दूसरे स्थान पर पहुंच जाता. इससे मलेशिया तीसरे और पाकिस्तान चौथे स्थान पर खिसक जाता.

कोरिया की जीत की स्थिति में भारत को सेमीफाइनल में पाकिस्तान से भिड़ना पड़ता. कोरिया के जियोंग जुन वू ने 37वें मिनट में गोल करके ऐसी संभावना बना दी थी लेकिन मलेशिया ने हार नहीं मानी.

कोरियाई टीम 56वें मिनट तक बढ़त पर थी तथा भारत-पाकिस्तान सेमीफाइनल की संभावना बन रही थी लेकिन तभी राजी रहीम ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर मैच ड्रॉ करवा दिया. भारत के बाद मलेशिया लीग चरण में दस अंक के साथ दूसरे, पाकिस्तान नौ अंक लेकर तीसरे और दक्षिण कोरिया आठ अंक लेकर चौथे स्थान पर रहा.

भारत के पास अब कोरिया की युवा टीम के खिलाफ पिछले मैच की गलतियों में सुधार करने का मौका रहेगा. वह मैच 1-1 से बराबर छूटा था. मौजूदा चैंपियन पाकिस्तान एक अन्य सेमीफाइनल में मलेशिया से भिड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें