हॉकी : भारतीय डिफेंडर सुरेंदर कुमार दो मैचों के लिए निलंबित

कुआंटन : भारतीय डिफेंडर सुरेंदर कुमार चौथी एशियाई चैम्पियन्स ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में कोई भूमिका नहीं निभा पाएंगे क्योंकि मलेशिया के खिलाफ मैच में जानबूझकर फाउल करने के लिए उन्हें दो मैचों के लिए निलंबित किया गया है. एशियाई हॉकी महासंघ के तकनीकी प्रतिनिधि रमेश अप्पो ने आचार संहिता के अंतर्गत आज अनुशासनात्मक सुनवाई की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2016 1:04 AM

कुआंटन : भारतीय डिफेंडर सुरेंदर कुमार चौथी एशियाई चैम्पियन्स ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में कोई भूमिका नहीं निभा पाएंगे क्योंकि मलेशिया के खिलाफ मैच में जानबूझकर फाउल करने के लिए उन्हें दो मैचों के लिए निलंबित किया गया है. एशियाई हॉकी महासंघ के तकनीकी प्रतिनिधि रमेश अप्पो ने आचार संहिता के अंतर्गत आज अनुशासनात्मक सुनवाई की और सुरेंदर को गंभीर फाउल का दोषी पाया जिससे उन पर दो मैचों का निलंबन लगाया गया. सुरेंदर को अब नाकआउट राउंड से बाहर बैठना होगा जिसकी शुरुआत शनिवार को सेमीफाइनल के साथ होगी.

रमेश ने बयान में कहा, ‘‘सुरेंदर ने अपनी स्टिक अनुचित तरीके से उपर उठाई थी जो मलेशिया के खिलाड़ी की ठुड्डी पर लगी जिसके लिए अंपायर ने उन्हें पीला कार्ड दिखाया.” उन्होंने कहा, ‘‘मेरे समक्ष पेश किए गए साक्ष्यों पर विचार करने के बाद जिसमें सुरेंदर का स्पष्टीकरण भी था, मैंने दो मैचों का निलंबन लगाया है.”

भारत के अंतिम लीग मैच के 49वें मिनट में सुरेंदर को मैदान से बाहर भेजा गया था. भारत ने यह मैच 2-1 से जीता. सुरेंदर को पीला कार्ड दिखाए जाने के बाद भारत ने बाकी मैच 10 खिलाडियों के साथ खेलना पड़ा लेकिन इसके बावजूद टीम मलेशिया को गोल करने से रोकने में सफल रही. मलेशिया के खिलाड़ी अशारी फिरहान को भी एक मैच के लिए निलंबित किया गया.

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय टीम ने मुझे एक वीडियो दिया है जिसमें अशारी को जानबूझकर अपनी कोहनी भारतीय खिलाड़ी आकाशदीप सिंह को मारकर शारीरिक संपर्क करते हुए दिखाया गया है.” रमेश ने कहा, ‘‘मैंने अशारी को एक मैच के लिए निलंबित किया है.”

Next Article

Exit mobile version