प्रग्नेश कैरियर की सर्वश्रेष्ठ एकल रैंकिंग पर, सानिया युगल में नंबर वन

undefined नयी दिल्ली : पुणे चैलेंजर में उपविजेता रहे प्रग्नेश गुणेश्वरन ने 59 पायदान की छलांग लगाकर कैरियर की सर्वश्रेष्ठ एकल रैंकिंग हासिल की और 287वें स्थान पर पहुंच गए जबकि साकेत माइनेनी ताजा एटीपी रैंकिंग में फिर शीर्ष 200 में पहुंच गए. घुटने की चोट के कारण पांच साल टेनिस से बाहर रहे प्रग्नेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2016 3:31 PM

undefined

नयी दिल्ली : पुणे चैलेंजर में उपविजेता रहे प्रग्नेश गुणेश्वरन ने 59 पायदान की छलांग लगाकर कैरियर की सर्वश्रेष्ठ एकल रैंकिंग हासिल की और 287वें स्थान पर पहुंच गए जबकि साकेत माइनेनी ताजा एटीपी रैंकिंग में फिर शीर्ष 200 में पहुंच गए.

घुटने की चोट के कारण पांच साल टेनिस से बाहर रहे प्रग्नेश ने पुणे टूर्नामेंट में 48 अंक हासिल किये. उन्हें फाइनल में फ्रांस के सेडियो डोउम्बिया ने हराया था. माइनेनी 10 पायदान चढ़कर 193वें स्थान पर पहुंच गए जबकि रामकुमार रामनाथन 220वें स्थान पर है.
युवा सुमित नागल 358वें स्थान पर है जबकि विष्णु वर्धन 409वें स्थान पर है. युगल रैंकिंग में रोहन बोपन्ना 22वें स्थान पर बने हुए हैं जबकि लिएंडर पेस एक पायदान गिरकर 56वें स्थान पर है. दिविज शरण 65वें और पूरव राजा तीन पायदान चढ़कर 66वें स्थान पर है. महिला टेनिस में सानिया मिर्जा युगल रैंकिंग में नंबर वन पर बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version