इंग्लैंड दौरे को खतरे में डाल रहे हैं ठाकुर, शिर्के : लोढ़ा

नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय से नियुक्त न्यायमूर्ति आरएम लोढ़ा पैनल के करीबी सूत्र ने कहा कि बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के का हठी रवैया कारण इंग्लैंड की पूरी श्रृंखला को खतरे में डाल रहा है. बीसीसीआई ने लेखा परीक्षक की नियुक्ति नहीं होने का हवाला देते हुए अभी तक इंग्लैंड एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2016 9:31 PM

नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय से नियुक्त न्यायमूर्ति आरएम लोढ़ा पैनल के करीबी सूत्र ने कहा कि बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के का हठी रवैया कारण इंग्लैंड की पूरी श्रृंखला को खतरे में डाल रहा है.

बीसीसीआई ने लेखा परीक्षक की नियुक्ति नहीं होने का हवाला देते हुए अभी तक इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के साथ वित्तीय पहुलुओं से संबंधित समझौता पत्र पर हस्ताक्षर नहीं किये हैं. लेकिन सूत्र ने स्पष्ट किया कि यदि ठाकुर और शिर्के अपनी अनुपालन रिपोर्ट जमा नहीं करते हैं और व्यक्तिगत रुप से पैनल के समक्ष उपस्थित नहीं होते हैं तो इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला अधर में लटकी रहेगी.
सूत्र ने बताया कि लोढ़ा पैनल अब भी ठाकुर और शिर्के से हलफनामे का इंतजार कर रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘अध्यक्ष और सचिव को उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुसार दो सप्ताह के अंदर हलफनामे पेश करने हैं और फिर समिति के समक्ष उपस्थित होना है. उन्होंने इनमें से कुछ नहीं किया. बीसीसीआई अध्यक्ष को शपथपत्र भी पेश करना था. यह भी नहीं किया गया है. इन सबकी गैरमौजूदगी में ठाकुर और शिर्के ने इंग्लैंड दौरा खतरे में डाल दिया है. ”

Next Article

Exit mobile version