23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेस्सी का 500वां गोल, बेल ने मैड्रिड को शीर्ष पर बरकरार रखा

मैड्रिड : लियोनल मेस्सी के टीम के लिए 500वें गोल और लुई सुआरेज के शानदार प्रदर्शन की बदौलत गत चैम्पियन बर्सीलोना छह दिन में दूसरी हार से बचते हुए पिछड़ने के बाद वापसी करके ला लीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में सेविला को 2-1 से हराने में सफल रहा. इस जीत से बार्सीलोना और शीर्ष पर चल […]

मैड्रिड : लियोनल मेस्सी के टीम के लिए 500वें गोल और लुई सुआरेज के शानदार प्रदर्शन की बदौलत गत चैम्पियन बर्सीलोना छह दिन में दूसरी हार से बचते हुए पिछड़ने के बाद वापसी करके ला लीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में सेविला को 2-1 से हराने में सफल रहा.

इस जीत से बार्सीलोना और शीर्ष पर चल रहे रीयाल मैड्रिड के बीच दो अंक का अंतर बरकरार है. मैड्रिड ने गैरेथ बेल के दो गोल की मदद से लेगानेस को 3-0 से हराया. मैड्रिड ने इसके साथ ही घोषणा की है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो यूरोपीय चैम्पियन टीम के साथ 2021 तक रहेगा.

एक अन्य मुकाबले में विलारीयाल ने रीयाल बेटिस को 2-0 से हराया और शीर्ष तीन में शामिल हो गया है. वेलेंसिया को हालांकि सेल्टा विगो को 2-1 से हराने के दौरान जूझना पड़ा और वह रेलीगेशन के खतरे से सिर्फ एक अंक आगे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें