14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारिन, सिंधु और साइना की होगी प्रीमियर बैडमिंटन लीग में नीलामी

नयी दिल्ली : स्पेन की ओलंपिक चैंपियन कैरोलिना मारिन और रियो खेलों की रजत पदक विजेता पी वी सिंधु सहित चोटी के कई खिलाड़ी कल यहां प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) में खिलाडियों की नीलामी में विभिन्न टीमों से जुड़ेंगे. मारिन और सिंधु के आलवा ओलंपिक कांस्य पदक विजेता डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन भी उन 16 […]

नयी दिल्ली : स्पेन की ओलंपिक चैंपियन कैरोलिना मारिन और रियो खेलों की रजत पदक विजेता पी वी सिंधु सहित चोटी के कई खिलाड़ी कल यहां प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) में खिलाडियों की नीलामी में विभिन्न टीमों से जुड़ेंगे.

मारिन और सिंधु के आलवा ओलंपिक कांस्य पदक विजेता डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन भी उन 16 ओलंपिक पदक विजेताओं में शामिल हैं जिन्होंने एक से 14 जनवरी के बीच होने वाले टूर्नामेंट में खेलने की पुष्टि कर दी है. पीबीएल में हालांकि इस बार चीन और जापान के चोटी के शटलर भाग नहीं लेंगे क्योंकि वे अपने अपने राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में व्यस्त रहेंगे. इस 15 दिवसीय लीग में कुल छह टीमें दिल्ली एसर्स, मुंबई राकेट्स, चेन्नई स्मैशर्स, हैदराबाद हंटर्स, अवध वारियर्स और बेंगलूर ब्लास्टर्स भाग लेंगी.

टूर्नामेंट की पुरस्कार राशि छह करोड़ रुपये है. टूर्नामेंट के मुकाबले हैदराबाद, बेंगलुरु, मुंबई, नयी दिल्ली और लखनउ में खेले जाएंगे. प्रत्येक फ्रेंचाइजी मजबूत टीम गठित करने के लिये 1.93 करोड़ रुपये खर्च कर सकती है और चोटी के खिलाड़ी दो सप्ताह के टूर्नामेंट के लिये 65 लाख रुपये तक में बिक सकते हैं. पुरुष एकल में कम से कम तीन खिलाड़ी एक्सेलसन, डेनमार्क यान ओ जोर्गेसन और कोरिया के जुन वान हो तथा महिला एकल में तीन खिलाड़ी मारिन, सिंधु, साइना नेहवाल और कोरिया की सुंग जी ह्यून को शीर्ष ब्रैकेट में रखा रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें