नयी दिल्ली: खेल मंत्री जितेंद्र सिंह ने कृत्रिम पैर के साथ माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली दुनिया की पहली महिला बनने के लिए आज अरुणिमा सिन्हा को बधाई दी.
जितेंद्र सिंह ने बयान में कहा, “माउंट एवरेस्ट फतह करने के लिए बधाई. यह शानदार उपलब्धि विपरीत हालात के बावजूद आपके जज्बे और साहस को दर्शाती है.”उन्होंने कहा, “आपके प्रयास और उपलब्धि दिखाते हैं कि शारीरिक विकलांगता उपलब्धि और गौरव हासिल करने में बाधा नहीं है. यह सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के एथलीटों के लिए प्रेरणा होगी.
“ छब्बीस वर्षीय अरुणिमा ने काठमांडो से एवरेस्ट के शिखर तक का अपना सफर 52 दिन में पूरा किया. राष्ट्रीय स्तर की पूर्व वालीबाल खिलाड़ी अरुणिमा ने दो साल पहले उस समय अपना दायां पैर गंवा दिया था जब कुछ लोगों ने बरेली में उन्हें चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया.