नरिंदर बत्रा अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ के पहले भारतीय अध्यक्ष बने

दुबई : नरिंदर बत्रा आज अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ के अध्यक्ष बन गए जब उन्हें यहां एफआईएच की 45वीं कांग्रेस के दौरान बहुमत से शीर्ष पद के लिये चुन लिया गया. हॉकी इंडिया के अध्यक्ष बत्रा ने आयरलैंड के डेविड बलबर्नी और ऑस्ट्रेलिया के केन रीड को हराया. वह एफआईएच के 12वें अध्यक्ष बने और इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2016 5:47 PM

दुबई : नरिंदर बत्रा आज अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ के अध्यक्ष बन गए जब उन्हें यहां एफआईएच की 45वीं कांग्रेस के दौरान बहुमत से शीर्ष पद के लिये चुन लिया गया.

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष बत्रा ने आयरलैंड के डेविड बलबर्नी और ऑस्ट्रेलिया के केन रीड को हराया. वह एफआईएच के 12वें अध्यक्ष बने और इस पद तक पहुंचने वाले पहले एशियाई हैं. बत्रा को 68 वोट मिले जबकि बलबर्नी को 29 और रीड को 13 वोट मिले. मतदान इलेक्ट्रानिक वोटिंग प्रणाली के जरिये गुप्त तरीके से हुआ.

हर राष्ट्रीय संघ के प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख को एक टेबलेट और एक यूनिक पासवर्ड दिया गया था जिसके जरिये उन्होंने मतदान किया. निवृतमान अध्यक्ष लिएंड्रो नेग्रे ने नतीजे का ऐलान किया. बत्रा की जीत के मायने है कि अब हाकी में सत्ता का केंद्र यूरोप की बजाय एशिया होगा. 59 बरस के बत्रा अक्तूबर 2014 में हाकी इंडिया के अध्यक्ष बने जो पहले महासचिव थे. वह स्पेन के लिएंड्रो नेग्रे की जगह लेंगे जो 2008 से एफआईएच अध्यक्ष थे.

Next Article

Exit mobile version