रांची राइनोज को हराकर दिल्ली वेवराइडर्स सेमीफाइनल में
नयी दिल्ली : हूटर से छह मिनट पहले आकाशदीप सिंह के गोल की मदद से दिल्ली वेवराइडर्स ने आज यहां बराबरी के मुकाबले में रांची राइनोज को 1 . 0 से हराकर पिछली हार का बदला चुकता करने के साथ ही हाकी इंडिया लीग के सेमीफाइनल में जगह बनायी.हाकी इंडिया लीग के पहले सत्र में […]
नयी दिल्ली : हूटर से छह मिनट पहले आकाशदीप सिंह के गोल की मदद से दिल्ली वेवराइडर्स ने आज यहां बराबरी के मुकाबले में रांची राइनोज को 1 . 0 से हराकर पिछली हार का बदला चुकता करने के साथ ही हाकी इंडिया लीग के सेमीफाइनल में जगह बनायी.हाकी इंडिया लीग के पहले सत्र में फाइनल खेलने वाली दोनों टीमों के बीच मुकाबला अपेक्षा के अनुरुप कांटे का था. खेल के हर विभाग में दोनों ने एक दूसरे को बराबरी की टक्कर दी लेकिन आखिर में आकाशदीप का 64वें मिनट में किया गया एकमात्र गोल निर्णायक साबित हुआ.अपने घरेलू मैदान पर आज आखिरी मैच खेलने वाली दिल्ली अब नौ मैचों में छह जीत के बाद 34 अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि रांची राइनोज सात मैचों में से चार जीतकर 24 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है.
मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम पर अच्छी खासी तादाद में जमा दर्शकों को खेल के 64वें मिनट तक निराशा हाथ लगी जब दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं. पहले हाफ में दोनों टीमों का जोर रक्षात्मक खेल पर रहा जबकि तीसरे क्वार्टर में उन्होंने एक दूसरे के गोल पर हमले बोले. यह मुकाबला दोनों टीमों के गोलकीपरों के बीच भी था जिन्होंने टूर्नामेंट में अब तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. दिल्ली के जर्मन गोलकीपर निकोलस जकोबी ने जहां इस मैच से पहले सिर्फ 13 गोल गंवाये , वहीं राइनोज के स्पेनिश गोलकीपर फ्रांसिस्को कोर्टेस ने बस सात गोल दिये थे.