मेरे और भूपति के बीच सही या गलत का मामला नहीं : पेस
मुंबई : मैदान पर सफल जोड़ी और फिर बाहरी मतभेद चरम पर पहुंचने के बाद अलग हुए लिएंडर पेस ने कहा कि उनके और महेश भूपति के बीच क्या गलत हुए यह उनके लिए अब मायने नहीं रखता. पेस ने आज यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘महेश (भूपति) और मैं दो पूरी तरह से […]
मुंबई : मैदान पर सफल जोड़ी और फिर बाहरी मतभेद चरम पर पहुंचने के बाद अलग हुए लिएंडर पेस ने कहा कि उनके और महेश भूपति के बीच क्या गलत हुए यह उनके लिए अब मायने नहीं रखता.
पेस ने आज यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘महेश (भूपति) और मैं दो पूरी तरह से अलग व्यक्ति हैं. हम अलग तरह से काम करते हैं, हम अलग तरह से दोस्ती निभाते हैं, हम अपने अपने तरीकों से चीजें करते हैं और मैं आपको यह नहीं बताने वाला कि कौन सही है और कौन गलत क्योंकि हमारे में से कोई सही या गलत नहीं है.”
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी बस अलग शैली है, हमने व्यक्तिगत रुप से जो हासिल किया हम एक दूसरे का उसके लिए सम्मान करते हैं और ऐसा हमेशा रहेगा. मैंने उनके साथ जो तैयार किया उसके लिए मैं उस व्यक्ति का सम्मान करता हूं.” यहां एनसीपीए में टाटा लिटरेचर लाइव के दौरान ‘ओलंपिक पदक कैसा जीता जाए’ सत्र के दौरान पेस ने यह बात कही. पेस और भूपति ने एक साथ मिलकर तीन ग्रैंडस्लैम खिताब जीते जबकि पेस ने 1996 अटलांटा ओलंपिक में कांस्य पदक भी जीता.