एंडी मरे ने तोड़ा नोवाक जोकोविच का दबदबा, अगले साल तक रैंकिंग में नंबर वन बने रहेंगे

टेनिस की अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में नोवाक जोकोविच का दबदबा मिटाकर अंतत: ब्रिटेन के टेनिस स्टार एंडी मरे ने अपनी नंबर वन की कुर्सी को सुरक्षित कर लिया है. मरे के हिस्से में यह उपलब्धि एटीपी वर्ल्ड टूर का फाइनल जीतने के बाद आयी. मरे ने लंदन में आयोजित इस मुकाबले में नोवाक जोकोविच को 6-3,6-4 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2016 4:15 PM

टेनिस की अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में नोवाक जोकोविच का दबदबा मिटाकर अंतत: ब्रिटेन के टेनिस स्टार एंडी मरे ने अपनी नंबर वन की कुर्सी को सुरक्षित कर लिया है. मरे के हिस्से में यह उपलब्धि एटीपी वर्ल्ड टूर का फाइनल जीतने के बाद आयी. मरे ने लंदन में आयोजित इस मुकाबले में नोवाक जोकोविच को 6-3,6-4 से परास्त किया.

मरे के लिए यह मुकाबला बहुत अहम था क्योंकि अपनी रैंकिंग को बनाये रखने के लिए उनके लिए यह मामला बहुत अहम था. अब साल के अंत तक मरे इस रैंकिंग पर बने रह सकते हैं. मरे ने नोवाक जोकोविच को ही हराकर इस महीने नंबर वन पोजीशन को प्राप्त किया था, लेकिन एटीपी की जीत के बाद उनकी रैंकिंग इस साल तक के लिए सुरक्षित हो गयी है.

जीत के बाद मरे ने कहा था कि वे दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बनेंगे ऐसा कभी सोचा नहीं था. जोकोविच और मरे ने 34 मैच खेले हैं, जिसमें से 10 में मरे को जीत मिली है. मरे पहले ऐसे ब्रिटिश प्लेयर हैं, जिन्हें नंबर वन की रैंकिंग प्राप्त हुई है. मरे स्कॉटलैंड के रहने वाले हैं और उन्होंने तीन बार ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट जीता है. साथ ही वे दो बार ओलंपिक के भी विजेता रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version