चोट से उबरने के बाद जबरदस्‍त जीत के साथ साइना हांगकांग ओपन के दूसरे दौर में

कोलून : वापसी की कोशिश में जुटी साइना नेहवाल ने हांगकांग सुपर सीरीज बैडमिंटन महिला एकल वर्ग में थाईलैंड की पोर्नतिप बुरानाप्रासेरत्सुक को हरा कर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया. लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना को चाइना ओपन के पहले दौर में पोर्नतिप ने हराया था. चोट के कारण तीन महीने बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2016 9:07 PM

कोलून : वापसी की कोशिश में जुटी साइना नेहवाल ने हांगकांग सुपर सीरीज बैडमिंटन महिला एकल वर्ग में थाईलैंड की पोर्नतिप बुरानाप्रासेरत्सुक को हरा कर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया. लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना को चाइना ओपन के पहले दौर में पोर्नतिप ने हराया था. चोट के कारण तीन महीने बाद लौटी साइना ने उस हार का बदला चुकता करते हुए दुनिया की 12वें नंबर की थाई खिलाड़ी को 12-21, 21-19, 21-17 से हराया.

पांचवीं वरीयता प्राप्त साइना का सामना अब चियांग मेइ हुइ और जापान की सायाका सातो के बीच होनेवाले मैच के विजेता से होगा. पुरुष एकल में स्विस ओपन विजेता एचएस प्रणय ने चीन के कियाओ बिन को 21-16, 21-18 से हराया. वहीं राष्ट्रीय चैंपियन समीर वर्मा ने जापान के ताकुमा उएडा को 22-20, 21-18 से शिकस्त दी.

पुरुष युगल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी को कोरिया के सोल्ग्यु चोइ और को सुंग ह्यून के हाथों 15-21, 8-21 से पराजय झेलनी पड़ी.

Next Article

Exit mobile version